Suvendu Adhikari on Mamata Banerjee calling Mahakumbh as Death Kumbh says she not respect customs of Hindu religion
Maha Kumbh Controversy: महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी के दिए विवादित बयान पर विपक्ष बंगाल की सीएम पर हमलावर है. बीजेपी नेताओं के साथ ही धर्मगुरुओं ने भी ममता बनर्जी के बयान की निंदा की है. पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. अधिकारी ने कहा, ‘उन्हें (ममता बनर्जी) 144 साल बाद हो रहे महाकुंभ का कोई आइडिया नहीं है.’
ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए सुवेंदु अधिकारी ने कहा, ‘वो हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों की इज्जत नहीं करती हैं और ना ही वो सनातनियों के विश्वास और आस्था को समझती हैं. वो महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को नहीं समझ सकती.’
‘गरीबों को 1 भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं’
नेता विपक्ष ने कहा,’ ममता बनर्जी के बयान के मुताबिक, महाकुंभ में अमीरों और वीआईपी के लिए काफी सुविधाएं हैं उनके लिए 1 लाख रुपये तक के टेंट की व्यवस्था की गई है, लेकिन गरीबों के लिए वहां कोई व्यवस्था नहीं है.’ अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा नहीं है मैं उन्हें बता दूं कि गरीबों को वहां इतनी सुविधाएं दी गई हैं कि उन्हें 1 भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं है उनके लिए सरकार और अखाड़ों की तरफ से भंडारे की व्यवस्था की गई है और रहने की भी व्यवस्था है. साथ ही मुफ्त में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था है.’
‘ममता बनर्जी ने करोड़ों श्रद्धालुओं का अपमान किया’
सुवेंदु अधिकारी ने आगे कहा, ‘उनको (ममता बनर्जी) को हिंदू धर्म के बारे में ज्यादा ज्ञान नहीं है. ‘महाकुंभ को मृत्यु कुंभ’ बोलकर उन्होंने करोड़ों श्रद्धालुओं का अपमान किया है. उन्हें ये भी पता होना चाहिए कि सिर्फ बंगाल से ही लाखों श्रद्धालु महाकुंभ जा चुके हैं और अभी भी बड़ी संख्या में जा रहे हैं. सच दुनिया के सामने है. सच्चाई के सामने उनका झूठ टिकने वाला नहीं है.’
ममता बनर्जी का बयान
विधानसभा में ममता बनर्जी ने यूपी सरकार की आलोचना करते हुए देश को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘यह मृत्यु कुंभ है. मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं और मैं पवित्र गंगा मां का भी सम्मान करती हूं, लेकिन इसके लिए कोई योजना नहीं है. कितने लोगों को बचाया गया है? अमीरों और वीआईपी लोगों के लिए एक लाख रुपये तक में टेंट लगवाने की व्यवस्था है, लेकिन गरीबों के लिए कुंभ में कोई व्यवस्था नहीं है.’
ये भी पढ़े:
‘अगर नरक से बचना है तो…’, महाकुंभ पर ममता बनर्जी के बयान पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम