Sushil Modi Passes Away CM Mohan Yadav Shivraj Singh Chouhan Kamal Nath Reaction of Grief
Sushil Modi Passes Away: बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे बीजेपी के सीनियर नेता सुशील मोदी के निधन से शोक की लहर है. सोमवार, 13 मई की देर रात सुशील मोदी ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली. इस दुखद समाचार पर मध्य प्रदेश बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने दुख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सुशील मोदी के परिवार को दुख की घड़ी में संबल मिलने की कामना की है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादवे ने पोस्ट कर लिखा, ‘बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्रीमान सुशील मोदी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति तक उन्होंने लंबा सफर तय किया और सभी भूमिकाओं में उल्लेखनीय कार्य किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मुझे भी उनके साथ काम करने का अवसर मिला. उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है. ॐ शांति’
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्रीमान सुशील मोदी जी के निधन की खबर अत्यंत दुखद है।
छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति तक उन्होंने लंबा सफर तय किया और सभी भूमिकाओं में उल्लेखनीय कार्य किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में मुझे भी उनके साथ काम करने का अवसर मिला। उनका जाना मेरी… pic.twitter.com/nEbdgeGOGY
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 13, 2024
‘हमने एक कुशल जनसेवक खोया’- कमलनाथ
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने लिखा, ‘बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के निधन पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूं. उनके निधन से हमने एक कुशल जनसेवक खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे. ॐ शान्ति.’
‘राजनीतिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति’- शिवराज सिंह चौहान
इसके अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. श्री सुशील मोदी जी का बिहार के विकास में योगदान अनुकरणीय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जाएगा. उनका निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों व समर्थकों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’
यह भी पढ़ें: MP Lok Sabha Elections Phase 4: मध्य प्रदेश में आखिरी चरण में 8 सीटों पर 70.47 फीसदी मतदान, जानें- इंदौर का हाल