Fashion

Sushil Kumar Modi Said Suspend KK Pathak Immediately Such Officers Hinder Efforts To Improve Education | Bihar Politics: ‘KK पाठक को तुरंत हटाएं’, सुशील कुमार मोदी ने कहा


पटना: राज्य सरकार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) को हटाने में जितनी देर करेगी, उतनी फजीहत होगी. शिक्षा में सुधार के राजभवन के प्रयास में उतनी बाधाएं आती रहेंगी. यह बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने बुधवार (6 सितंबर) को बयान जारी कहीं. यह भी कहा कि केके पाठक जब से शिक्षा विभाग में हैं, तब से विभाग किसी न किसी विवाद में है.

मुख्यमंत्री को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केके पाठक पहले शिक्षा मंत्री से टकराए, जिसके कारण चंद्रशेखर 22 दिन तक कार्यालय नहीं आए. इसके बाद 4 साल के डिग्री कोर्स का विरोध कर शिक्षा विभाग राजभवन से भिड़ गया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति-प्रति कुलपति का वेतन रोक देना, 6 कुलपतियों की नियुक्ति के लिए राजभवन के विज्ञापन के दो सप्ताह बाद शिक्षा विभाग से भी विज्ञापन जारी करना, रक्षाबंधन सहित कई हिंदू त्योहारों की छुट्टी रद्द करना और कुलाधिपति-सह-राज्यपाल के अधिकार को चुनौती देना एक एसीएस के ऐसे आचरण हैं, जिन पर मुख्यमंत्री को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए.

बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि अब यदि सरकार की मंशा शिक्षा मंत्री और राजभवन को काम न करने देने की ही हो, तब तो शिक्षा विभाग में किसी बदलाव की आशा करना व्यर्थ है. वीसी का वेतन रोकने से लेकर स्कूलों में छुट्टियां रद्द करने तक केके पाठक के कई विवादास्पद आदेश सरकार को अंततः वापस लेने पड़े.

किसी विभाग में नहीं टिक पाते केके पाठक

सुशील मोदी ने कहा कि 2010 में इन्हें शिक्षा विभाग से हटना पड़ा था. ये किसी विभाग में 8-10 माह से ज्यादा टिक नहीं पाते. जब केके पाठक के आदेश बार-बार वापस लेने पड़े, तब उन्हें आत्म सम्मान की रक्षा के लिए स्वयं ही मुख्यमंत्री से किसी अन्य विभाग में तबादले का आग्रह करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: ‘इंडिया’ महागठबंधन में शामिल इस पार्टी ने लालू से कितनी सीटें मांग दी? मुश्किल में RJD सुप्रीमो!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *