Sushil Kumar Modi Reaction On Caste Census Attack On Nitish Kumar Government And RJD
पटना: बिहार में अब फिर से जातीय गणना शुरू होगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने जातीय गणना के मुद्दे पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) के निर्णय का स्वागत किया. कहा कि बिहार में जातीय गणना कराने का निर्णय उस राज्य सरकार का था, जिसमें बीजेपी शामिल थी. उस समय आरजेडी विपक्ष में था.
सुशील कुमार मोदी ने जातीय गणना पर लगी रोक के पीछे सरकार की ही गलती बताई. उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार ने मजबूती से पैरवी की होती और संवैधानिक प्रश्नों का उत्तर ठीक से दिया होता, तो जातीय गणना पर बीच में रोक नहीं लगती. उन्होंने यह भी कहा कि कानूनी बाधाएं दूर होने के बाद राज्य सरकार को जातीय गणना का काम अब तेजी से पूरा करना चाहिए.
श्रेय लेने के लिए आरजेडी न लगाए अनर्गल आरोप
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि जातीय गणना के विरुद्ध याचिका दायर करने वाले का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है. आरजेडी इसका श्रेय लेने के लिए अनर्गल आरोप न लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी दो मुंही राजनीति नहीं करती कि जिसके खिलाफ जांच एजेंसियों को सबूत जुटा कर दें, उसी से हाथ मिला कर सत्ता हथिया लें.
जातीय गणना को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पहले भी इसके पक्ष में थी. आज हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत करती है और आगे भी जातीय गणना का समर्थन करेगी ताकि सभी पिछड़ी जातियों को विकास की मुख्यधारा में लाने वाले कार्यक्रम लागू हो सकें.
यह भी पढ़ें- Bihar News: हाईकोर्ट के फैसले के बाद एक्शन में बिहार सरकार, सभी जिलों के DM को भेजा पत्र, क्या निर्देश दिए गए?