Sushil Kumar Modi Reaction On Bihar Train Accident Said Possibility Of Sabotage Also Investigate On This Angle | Bihar Train Accident: बक्सर रेल हादसे के पीछे सुशील मोदी को किस चीज का सता रहा डर? कहा
North East Express Accident: बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुए ट्रेन हादसे के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने इस रेल हादसे के पीछे की आशंका जाहिर की है. गुरुवार (12 अक्टूबर) की शाम बयान जारी करते हुए बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बक्सर रेल दुर्घटना (Buxar Rail Accident) के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू हुए और इसकी जांच के आदेश भी दिए गए जिससे पता चलेगा कि यह हादसा किसी तकनीकी गलती से हुआ या इसके पीछे तोड़फोड़ करने वाली ताकतों का हाथ है.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रेलवे और वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाने की घटनाओं के बीच तोड़फोड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच इस एंगल से भी होनी चाहिए. सुशील कुमार मोदी ने नॉर्थ ईस्ट ट्रेन के बेपटरी होने से चार लोगों की मृत्यु पर शोक प्रकट किया. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
जापान यात्रा पर हैं सुशील कुमार मोदी
दरअसल सुशील कुमार मोदी जापान यात्रा पर हैं. एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान यात्रा पर रहने के दौरान बक्सर रेल दुर्घटना का समाचार पाकर गहरा दुख प्रकट किया. टोक्यो से जारी बयान में दुर्घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया.
‘सेफ्टी पर ध्यान देने से दुर्घटनाओं में आई कमी‘
आगे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में रेलवे सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान देने से दुर्घटनाओं में कमी आई, लेकिन ओडिशा (बालासोर) के बाद बिहार (बक्सर) की रेल दुर्घटना चिंता का विषय है. सुशील मोदी ने कहा कि बक्सर रेल हादसे की जांच रिपोर्ट आने पर सरकार को तुरंत कड़े कदम उठाने होंगे, जिससे यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़े.
यह भी पढ़ें- PHOTOS: ‘खाना खा कर सोए थे… अचानक पलट गई बोगी’, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्री ने सुनाई आप बीती, देखें भयावह मंजर