Sushil Kumar Modi Land For Job Scam Case Neither Investigation will Stop Nor Lalu Family will be acquitted
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से पटना में ईडी ने घंटों पूछताछ की. इस दौरान पटना स्थिति ईडी दफ्तर के बाहर आरजेडी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार (30 जनवरी) को बयान जारी करते हुए कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले में लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव से पूछताछ के दौरान ईडी पर दबाव बनाने और अफसरों को डराने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ जुटाना राजद के आपराधिक चरित्र का सूचक है. इससे न तो जांच रुकेगी, न लालू परिवार दोषमुक्त हो पाएगा.
आगे सुशील मोदी ने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने तथा धन-शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के प्रमाण मिलने पर सीबीआई ने आरोप पत्र दायर किया और इस आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पिछले साल से लगातार कार्रवाई कर रहा है. पटना में लालू प्रसाद एवं तेजस्वी यादव से पूछताछ इसी प्रक्रिया की ताजा कड़ी है.
बीजेपी नेता ने कहा कि 10 मार्च 2023 को दिल्ली-पटना में लालू परिवार के विभिन्न परिसरों पर छापा मारा गया और 1 करोड़ रुपये नकद एवं 1.25 करोड़ रुपये के कीमती सामान जब्त किए गए थे. ईडी ने उसी समय 6 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मकान, फ्लैट और दिल्ली का बंगला भी जब्त किया गया था. 11 नवंबर 2023 को लालू परिवार के लिए काम करने वाली फर्जी कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स और एबी एक्सपोर्ट्स के मालिक अमित कात्याल की गिरफ्तारी हुई. वह अब भी न्यायिक हिरासत में है.
‘तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी मालिक‘
सुशील मोदी ने कहा कि अमित कात्याल की गिरफ्तारी के बाद से लालू परिवार पर कानून का शिकंजा कसता गया. यूपीए-1 के दौरान लालू प्रसाद रेल मंत्री थे. उस समय रेलवे में बिहार के जिन लोगों को ग्रुप-डी की नौकरी मिली, उन्होंने अपनी-अपनी जमीनें एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम ट्रांसफर कर दीं, जिसके मालिक तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी हैं. तेजस्वी को बताना होगा कि वे दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कालोनी के 150 करोड़ के मकान डी-1088 के मालिक कैसे बन गए और कौन हैं हृदयानंद चौधरी, जिन्होंने रेलवे के ग्रुप-डी की नौकरी पाने के बदले अपनी कीमती जमीन राबड़ी देवी और हेमा यादव को गिफ्ट कर दी?
यह भी पढ़ें- 10 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा बिहार विधानसभा का बजट सत्र, इसी दिन बहुमत साबित करेंगे CM नीतीश