Fashion

Sushil Kumar Modi Death Ashwini Kumar Choubey Started Crying While Telling About Sushil Modi ANN


Sushil Kumar Modi News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी का सोमवार (13 मई) की देर शाम दिल्ली में निधन हो गया. कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे. अपने साथी और दोस्त को याद करते हुए बीजेपी सांसद अश्विनी कुमार चौबे फफक-फफक कर रो पड़े. उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी मेरे मित्र ही नहीं एक भाई के नाते मेरा उनसे पारिवारिक लगाव रहा है. मैं आज अपने ऐसे भाई को खो दिया है जो अपने व्यक्तित्व से राजनीति में उभरे. कभी-कभी मैं उनको डांट भी देता था, लेकिन वह गुस्सा नहीं होते थे.

कभी किसी पर नहीं होते थे गुस्सा

अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, “सुशील जी बहुत ही विनम्र व्यक्ति थे. सुशील जी कभी किसी पर गुस्सा नहीं होते थे. कभी किसी पर गुस्सा होते थे तो हमसे कहते थे चौबे जी हमने उसे डांट दिया है, कहीं गुस्सा ना हो जाए. मैंने काम के लिए डांटा था.”

पार्टी के लिए रहता था समर्पण का भाव

आंखों में आंसू लिए बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि सुशील कुमार मोदी का सबके प्रति परोपकार का भाव रहता था. पार्टी के लिए उनका समर्पण भाव था. उन्होंने कहा कि कहा जाए तो वह एक कंप्यूटर थे. जब कंप्यूटर आया तो सबसे पहले उन्होंने संस्थान में जाकर कंप्यूटर सीखा. सीखे भी थे और कंप्यूटर की तरह एक-एक डाटा उनको याद भी रहता था.

अश्विनी चौबे बोले- कभी नहीं छोड़ते थे किताब

सुशील कुमार मोदी के बारे में बताते हुए अश्विनी चौबे ने कहा, “मैं कह सकता हूं कि राजनीति में ऐसे प्रखर व्यक्तित्व और समाज के अंदर हर क्षेत्र का ज्ञान रखने वाले वो व्यक्ति थे. छात्र आंदोलन में, आपातकाल में हमने देखा है. हमारे साथ आपातकाल में महीनों पीएमसीएच में रहे थे. बीमार हालत में भी वह किताब को कभी नहीं छोड़ते थे. बराबर उनका हंसी-मजाक चलता रहता था.

यह भी पढ़ें- Sushil Kumar Modi Death: ‘सुशील जी हम छपरा जीतेंगे, आपको बहुत कुछ करना है…’, बोलते-बोलते भावुक हो गए राजीव प्रताप रूडी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *