Fashion

Sushil Kumar Modi BJP Former Deputy CM of Bihar Passed Away Pashupati Kumar Paras Expressed Grief | Sushil Kumar Modi: सुशील मोदी के निधन पर पशुपति कुमार पारस ने जताया शोक, बोले


Sushil Kumar Modi Passed Away: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के वरिष्ठ ने सुशील कुमार मोदी नहीं रहे. राज्यसभा के पूर्व सांसद सुशील कुमार मोदी का 72 साल की उम्र में सोमवार (13 मई) को निधन हो गया. बिहार में बीजेपी के अहम चेहरा रहे सुशील कुमार मोदी कैंसर से पीड़ित थे. दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था. उनके निधन के बाद सियासी गलियारों में शोक की लहर है. बीजेपी के साथ ही अलग-अलग पार्टियों के नेताओं की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. 

रालोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने सुशील कुमार मोदी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी के निधन की सूचना से मर्माहत हूं. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और परिवारजनों को यह अथाह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *