Fashion

Sushant Singh Rajput father KK Singh reaction on Disha Salian Death Case


Disha Salian Death Case: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने दिशा की मौत की नए सिरे से जांच की मांग की है. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में शिवसेना यूटीबी के नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया गया है. इसको लेकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह की प्रतिक्रिया आई है.

केके सिंह ने कहा कि पहले दिशा सालियान के पिता ने कहा था वे कुछ नहीं जानते हैं आत्महत्या ही होगी. बाद में किस बात पर वे कह रह हे हैं कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है, ये मुझे नहीं पता. उन्होंने जो किया है ठीक किया है. इससे सुशांत का केस भी साफ हो जाएगा कि क्या हुआ था. पहले की सरकार और अब की सरकार में फर्क है. वर्तमान मुख्यमंत्री अपने स्तर पर जो भी करेंगे सही करेंगे और जल्द करेंगे.

‘मुख्यमंत्री मामले पर संज्ञान लेकर इसे सही रूप देंगे’

पटना में एएनआई से बातचीत के दौरान जब केके सिंह से पूछा गया कि महाराष्ट्र में भी इस मामले पर एक बार फिर बहस छिड़ी हुई है कि सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान को अभी तक न्याय नहीं मिला है. इस पर उन्होंने कहा कि ये सब पहले से होना चाहिए लेकिन सरकार नहीं थी इनकी. अब मामला फिर से उठा है तो सरकार ध्यान जरूर देगी. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मामले पर संज्ञान लेकर इसे सही रूप देंगे जिससे पता चल सके कि ये सुसाइड था या हत्या थी. जांच की जाएगी तो सही चीज सामने आएगी.

‘जांच होगी तो स्पष्ट होगा कि बात क्या है’

सुशांत सिंह राजपूत के पिता से पूछा गया कि क्या आदित्य ठाकरे के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए? दिशा सालियान के पिता ने भी उन पर कार्रवाई की मांग की है. इस पर उन्होंने कहा कि किस संदेह पर उनका (आदित्य ठाकरे) नाम लिया जा रहा है ये तो हम नहीं जानते हैं. जांच होगी तो स्पष्ट होगा कि बात क्या है हम किसी के बारे में कैसे कहें कि वो इसमें शामिल थे या नहीं. 

यह भी पढ़ें: बिहार में फिर बदला मौसम, पटना समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, IMD ने दी ये चेतावनी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *