Sushant Singh Rajput CBI report Rhea Chakraborty Advocate Satish Maneshinde Reaction
Rhea Chakravarty Advocate Reaction: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने मुंबई कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इसे लेकर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे की अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने लगभग साढ़े चार साल बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. हम सीबीआई के आभारी हैं कि उन्होंने मामले के हर पहलू की सभी एंगल से गहन जांच की और केस को बंद कर दिया.
‘निर्दोष लोगों को परेशान किया गया’
वकील सतीश मानशिंदे ने आगे कहा, ”सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जितनी झूठी खबरें फैलाई गईं, वह बिल्कुल भी उचित नहीं थीं. महामारी के कारण देश में कुछ भी नहीं होने के कारण हर कोई टीवी और सोशल मीडिया से चिपका हुआ था. मीडिया और जांच अधिकारियों के सामने निर्दोष लोगों को परेशान किया गया और परेड कराई गई.”
रिया चक्रवर्ती को अनकही पीड़ाओं से गुजरना पड़ा-वकील
उन्होंने आगे कहा, ”मुझे उम्मीद है कि ऐसा किसी भी मामले में नहीं दोहराया जाएगा. मैं मीडिया से विनती करता हूं कि वे अपने किए पर विचार करें. रिया चक्रवर्ती को अनकही पीड़ाओं से गुजरना पड़ा और बिना किसी गलती के 27 दिनों तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा, जब तक कि जस्टिस सारंग वी कोटवाल ने उन्हें जमानत पर रिहा नहीं कर दिया. मैं उन्हें और उनके परिवार को सलाम करता हूं कि उन्होंने चुप रहकर भी अमानवीय व्यवहार को सहा.”
रिया के परिवार और मुझे भी परेशान किया गया-मानशिंदे
एडवोकेट ने ये भी कहा कि वो मेरे एक करीबी दोस्त और रक्षा कर्मियों के माध्यम से मेरे पास आईं, जो मेरे करीबी दोस्त हैं, जिनके साथ मैंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की थी. उन्होंने कहा, ”रिया के परिवार और मेरी टीम और मुझे परेशान किया गया और हमारे जीवन को खतरे में डालने की धमकी दी गई. मैं कहना चाहता हूं कि कुछ भी हमें हमारे कानूनी कर्तव्यों को पूरा करने से नहीं रोक सका.
फौजी परिवार का बिना फीस बचाव करने पर गर्व-मानशिंदे
वकील मानशिंदे ने आगे कहा, ”आज मैं शेयर कर सकता हूं कि मुझे एक फौजी परिवार का मुफ्त में बचाव करने पर गर्व है और यह बात मेरी फीस के बारे में की जा रही अटकलों पर आधारित नहीं है. मैं मीडिया के एक बड़े हिस्से को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मेरा और रिया के मुद्दे और इंसाफ के लिए उनकी लड़ाई का समर्थन किया. यह देश अभी भी बहुत सुरक्षित है और न्याय मांगने वाले हर नागरिक को हमारी जीवंत न्यायपालिका के कारण उम्मीद है.”