Fashion

Surajpur Aldermen Elected By Congress To Lose Their Seats As Bjp Comes In Power In Chhattisgarh Ann


Surajpur News: सरकार बदलने के साथ ही सूरजपुर (Surajpur) जिले की पांचों निकायों में काबिज एल्डरमैन (Alderman) भी अब बदल जाएंगे. नई सरकार में नए लोगों को मौका मिलने के साथ नगर पालिका परिषद सूरजपुर सहित नगर पंचायत बिश्रामपुर, प्रतापपुर, भटगांव, जरही और प्रेमनगर में एल्डरमैन नियुक्ति को लेकर बीजेपी (BJP) के खेमे में हलचल भी तेज हो गई है. मनोनित पार्षद के रूप में सत्ताधारी सरकार की ओर से नियुक्ति की जाती है और चूंकि अब बीजेपी की सरकार बन गई है तो स्वभाविक तौर पर एल्डरमैन भी बदल दिए जाएंगे. सरकार बदलने के साथ ही नगरीय निकायों में नियुक्ति एल्डरमैनों की कुर्सी भी खाली हो जाएगी. 

बीजेपी की सूत्रों की मानें तो अभी से ही नई नियुक्तियों को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. हालांकि अभी सरकार का गठन नहीं हो पाया है लेकिन नई सरकार से लोगों की अपेक्षाएं शुरू हो गई हैं और बीजेपी से जुड़े लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. सूरजपुर जिले के छह नगर निकायों में एक नगर पालिका सहित पांच नगर पंचायत  में काबिज एल्डरमैनों की भी छुट्टी हो जाएगी. नगर पालिका परिषद सूरजपुर में छह और नगर पंचायतों में कहीं चार तो कहीं तीन-तीन एल्डरमैन नियुक्त हैं. ऐसी परिस्थिति में सरकार बदलने के बाद उनकी नियुक्ति भी खत्म हो जाएगी. 

एल्डरमैन की नियुक्तियों पर चर्चाएं तेज
वहीं, दूसरी ओर जिला स्तर पर भी विभिन्न राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर हलचलें तेज हैं. सरकार के बदलने के साथ ही नई सरकार के गठन के बाद जारी आदेश से सभी राजनीतिक नियुक्तियां भी शून्य हो जाएंगी. बीजेपी संगठन में भी इन नियुक्तियों को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. जिले में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने के साथ ही नगरीय निकायों के गलियारों में भी चहल-पहल बढ़ गई है और नए सिरे से एल्डरमैनों की नियुक्तियों को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है.

इन विभागों में नियुक्तियों का है प्रावधान
सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री की अनुशंसा सहित राज्य सरकार के द्वारा महिला बाल विकास, वन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम विभाग, कृषि विभाग, खनिज विभाग, समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग, उच्च शिक्षा सहित विधि और विधायी सहित अन्य विभागों और विभिन्न समितियों में राजनीतिक नियुक्तियां होती हैं. इन नियुक्तियों को लेकर अभी से ही हलचल मचने लगी है. वहीं दूसरी ओर जिला स्तर और अनुभाग स्तर पर भी कलेक्टर के द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया जाता है. जिसमें अब तक काबिज कांग्रेस के नेताओं की नियुक्तियां जल्द ही समाप्त होने के बाद नए सिरे से मनोनयन की कार्रवाई शुरू होगी.

पार्टी कार्यकर्ताओं की होगी जल्द ही नियुक्तियां
बीजेपी के जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने बताया कि पूर्ण बहुमत मिलने से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और जल्द ही विभिन्न विभागों सहित एल्डरमैन की नियुक्तियों को लेकर संगठन स्तर पर पहल की जाएगी. सरकार के गठन के बाद जिले से लेकर पंचायत तक के कार्यकर्ताओं को विभिन्न विभागों में मनोनित किए जाने की कार्रवाई आपसी विचार-विमर्श के साथ सत्ता और संगठन के तालमेल से किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-  Narayanpur: बीजेपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट के आरोप, विरोध में MLA केदार कश्यप का कांग्रेस ने फूंका पुतला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *