Supriya Sule Takes A Dig At Maharashtra Government Over Cm Shinde And Devendra Fadnavis Delhi Visit | Maharashtra: अजित पवार की नाराजगी की खबरों के बीच सुप्रिया सुले का बड़ा बयान
Maharashtra News: महाराष्ट्र में एक ओर जहां सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अचानक दिल्ली दौरे पर चले गए हैं, वहीं दूसरी ओर चर्चा है कि डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) नाराज हैं. इस बीच शरद पवार गुट की एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा है कि ट्रिपल इंजन सरकार में एक असंतुष्ट इंजन ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है. इसके बाद से चर्चा होने लगी कि अजित पवार नाराज हैं.
सुप्रिया सुले ने एनसीपी की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीन महीने पहले राज्य में ट्रिपल इंजन की सरकार बनी थी. जिसके बाद अब इन तीन महीनों में सरकार में नाराजगी शुरू हो गई है. सुप्रिया सुले ने कहा कि पूछा कि असल में इस सरकार को कौन चला रहा है. शरद पवार का साथ छोड़ने के बाद अजित पवार ने बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया था. इसके बाद अजित पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि चर्चा है कि अजित पवार पिछले कुछ दिनों से नाराज हैं.
कैबिनेट की मीटिंग से दूर रहे अजित पवार
उधर, मंगलवार को अजित पवार ने राज्य कैबिनेट की बैठक में भी हिस्सा नहीं लिया इसलिए उनकी नाराजगी की चर्चा ज्यादा होने लगी है. चर्चा है कि राज्य मंत्रिमंडल के रुके विस्तार और पालकमंत्री पद की उलझन न सुलझने के कारण शिंदे-फडणवीस पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से काफी दबाव है. राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस दिल्ली दौरे पर हैं. इन दोनों नेताओं के अचानक दिल्ली चले जाने से सियासी घमासान मचा हुआ है.
अहम माना जा रहा है दिल्ली दौरा
वहीं चर्चा है कि शिंदे और फडणवीस आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. वैसे भी राजनीतिक गलियारों से यह सवाल उठ रहा है कि क्या इस दिल्ली दौरे के पीछे अजित पवार की नाराजगी और राष्ट्रवादी पार्टी का बढ़ता दबाव है. वहीं, राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात के चलते यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: क्या महाराष्ट्र सरकार में नाराज चल रहे हैं अजित पवार, जानें क्यों उठ रहा ये सवाल?