Supreme Court Gets Two New Judges, The President Approves The Appointments – सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज, राष्ट्रपति ने नियुक्तियों पर लगाई मुहर
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिले हैं. जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किए गए हैं. उनकी नियुक्ति पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुहर लगा दी है. पांच जुलाई को कॉलेजियम ने दो जजों को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश की थी.
यह भी पढ़ें
तेलंगाना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी को सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने की सिफारिश की गई थी. चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत के कॉलेजियम ने यह फैसला लिया था.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्विटर पर जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी की नियुक्तियों की घोषणा की. इन दो नियुक्तियों के साथ सुप्रीम कोर्ट में कुल 32 जज हो गए हैं, जबकि क्षमता 34 जजों की है.