Fashion

Supaul News Daughter Anshu Selected In Asian Championship In Rugby Football Team Ann


सुपौल: जिले के पिपरा प्रखंड के निर्मली बाजार के रहने वाले पवन कुमार की बेटी अंशु कुमारी (Anshu Kumari) का चयन एशियन अंडर 18 रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप हेतु भारतीय रग्बी टीम में हुआ है. जानकारी देते हुए रग्बी फुटबॉल संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा ने बताया कि एशियन रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप (Asian Rugby Football Championship) 30 सितंबर से 01 अक्टूबर तक चीन के ताइपे में आयोजित होना है. अंशु पिछले एक माह से रग्बी इंडिया द्वारा ओडिशा में आयोजित नेशनल कैंप में अभ्यास कर रही है. अभ्यास में अंशु के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुआ उसका चयन किया गया है. 

अंशु बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी रही- सुपौल रग्बी के सचिव

अंशु के चयन पर बधाई देते हुए सुपौल रग्बी के सचिव तरुण कुमार झा ने बताया कि शुरुआती दिनों से ही अंशु बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी रही. पहले वो एथलेटिक्स की खिलाड़ी रही. उसे जब रग्बी  खेलना सिखाया तो उसने इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया जिसका परिणाम आज सामने है. अंशु के इस सफलता के पीछे उसके पिता पवन कुमार का भरपूर सहयोग और मेहनत है. निर्मली बाजार में एक छोटा सा मिठाई का दुकान करने वाले पवन कुमार ने कभी भी अंशु को खेलने और तैयारी में बाधा उत्पन्न नहीं होने दिया. 

अंशु का भारतीय टीम में चयन से परिवार वालों में खुशी

वहीं, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा ने कहा कि जब मैने पहली बार अंशु को स्टेडियम में दौड़ते देखा था तभी मैने कहा था ये लड़की एक दिन बहुत आगे तक जाएगी, वो परिणाम आपके सामने है. अंशु का भारतीय टीम में चयन होने पर उसके परिवार वाले सहित जिला वासियों ने खुशी जाहिर की है. अंशु की इस उपलब्धि पर ने जिला वासियों ने खुशी व्यक्त किया. सभी को उम्मीद है की चीन के ताइपे से अंशु मेडल जीत कर देश सहित अपने राज्य और अपने जिले का नाम रोशन करेगी.

ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A Alliance में सीट शेयरिंग को लेकर तेजस्वी की दो टूक, कहा- बिहार में कोई झंझट नहीं, नाम लिए बिना चिराग पर की छींटाकशी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *