Fashion

Supaul News Attack On Police Team In Bihar Indecent Behavior With Female Police Officer Ann


सुपौल: जिले के लोकहा के वार्ड छह में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना (Supaul News)  हुई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई, लेकिन लौकहा ओपी की पुलिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले एक पुलिस जवान घायल हो गया. वहीं, इस घटना में लोकहा ओपी की महिला थानाध्यक्ष के साथ भी लोगों मारपीट की. साथ ही लोगों ने अभद्र व्यवहार किया. हमले में घायल जवान का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

खेती करने को लेकर शुरू हुई मारपीट

दरअसल, लोकहा के वार्ड छह के कृष्ण मोहन चौधरी और कल्पना चौधरी के बीच काफी समय से जमीन विवाद चल रहा है. इस मामले को लेकर लोकहा ओपी की पुलिस ने दोनों पक्षों पर 107 की करवाई की है. पुलिस ने दोनों को सक्षम न्यायालय जाने को कहा. साथ ही जमीन पर जिनका कब्जा है उसे खेती करने को कहा लेकिन दूसरे पक्ष के कल्पना चौधरी ने जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी गांव के ही काली चरण पासवान और मदन पासवान के नाम से कर दिया, जिसके बाद इन दोनों शख्स के द्वारा आज सुबह विवादित जमीन पर खेती करने के दौरान कृष्णा मोहन चौधरी के साथ मारपीट शुरू हो गई.

घटना के बाद सभी आरोपी फरार 

मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही लोकहा ओपी की पुलिस पहुंची. पुलिस ने काली चरण पासवान को पकड़ लिया, जिसके बाद काली चरण पासवान के पक्ष के लोगों ने पुलिस जवान पर हमला कर दिया. महिला थानाध्यक्ष के साथ अभद्र व्यवहार किया. इस घटना में एक पक्ष का एक युवक भी घायल हो गया. वहीं, इस घटना के आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. 

मारपीट की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

ओपी प्रभारी निधि गुप्ता ने बताई कि पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसका मामला डीसीएलआर के यहां चल रहा है, जिसके बाद निर्णय आने तक दोनों पक्ष को अपने अपने हिस्से के जमीन पर रहने की हिदायत दी गई थी. आज एक पक्ष के लोग खेत पर बुआई करने चले गए, जिसका विरोध दूसरा पक्ष कर रहा था. इसकी सूचना पर वहां पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की जा रही थी. इस दौरान मारपीट शुरू हो गई, जिसमें मेरे साथ भी हाथापाई की गई. अभद्र व्यवहार किया गया. सिर में चोट आई है. दो जवान भी जख्मी हैं, जिसका इलाज कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ABP News Survey: JDU में टूट को लेकर मांझी के दावे पर एबीपी सी वोटर ने कराया सर्वे, जानें किसे मिली राहत और किसे झटका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *