Sunjwan Military Station Attack: जम्मू में आतंकियों की कायराना हरकत, सुंजवान आर्मी कैंप पर की फायरिंग, एक जवान घायल
Terrorist Attack in Jammu: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने कायराना हरकत की है. जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन पर सोमवार (2 सितंबर) को आतंकियों ने गोलीबारी की. इस हमले में सेना का एक जवान घायल हो गया है. रक्षा अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन में आतंकवादियों ने बेस के बाहर से गोलीबारी की, जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया. हमलावरों का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.