News

Sunita Williams Return ISRO Chief congratulate her Your perseverance and dedication will continue to inspire space enthusiasts | धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, ISRO ने कहा


Sunita Williams Return: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 9 महीने 14 दिन बिताने के बाद सुनीता विलियम्स की वापसी धरती पर हो गई है. सुनीता विलियम्स और उनके साथी 17 घंटे का सफर तय करके धरती पर पहुंचे. अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी को लेकर इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (ISRO) के अध्यक्ष ने प्रतिक्रिया दी है. ISRO ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया और सभी को बधाई भी दी.

ISRO ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “ISS पर एक बड़े मिशन के बाद आपकी सुरक्षित वापसी एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. ये NASA, SpaceX और USA की अंतरिक्ष खोज के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है! आपकी दृढ़ता और समर्पण दुनिया भर के अंतरिक्ष उत्साही लोगों को प्रेरित करती रहेगी.”

सुनीता विलियम्स की विशेषज्ञता का उपयोग करना चाहता है ISRO!

ISRO अध्यक्ष ने आगे लिखा, “डीओएस सचिव और ISRO के अध्यक्ष के रूप में, मैं अपने सहयोगियों की ओर से आपको हार्दिक बधाई देता हूं. जब माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक विकसित देश बनने की दिशा में काम कर रहा है तो हम अंतरिक्ष खोजों में आपकी विशेषज्ञता का उपयोग करना चाहते हैं.”

9 महीनों के बाद लौटीं है सुनीता विलियम्स

सुनीता विलियम्स बीते साल 5 जून, 2025 को बोइंग स्टारलाइनर से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर पहुंची थीं. उनका मिशन मात्र 7 दिनों के लिए गईं थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उनकी वापसी नहीं हो पाई थीं, लेकिन आखिरकार वह धरती पर लौट आई हैं. वापसी के दौरान सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ क्रू-9 के दो अन्य एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी रहे. वे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से धरती पर लौटे हैं. सुनीता विलियम्स के धरती पर लौट के बाद उनके परिवार भी भावुक हो गया. कहां जा रहा है कि सुनीता विलियम जल्द ही भारत का भी दौरा करेंगे.

यह भी पढ़ें- धरती पर सुनीता विलियम्स के साथ लौटे 3 साथी; जानें कौन है बुच विल्मोर, निक हेग और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *