Fashion

Sunita Kejriwal in Arvind Kejriwal message: INDIA bloc to fulfill 6 guarantees, including free electricity, good hospitals and education | अरविंद केजरीवाल ने की 6 गारंटी की घोषणा, कहा


Arvind Kejriwal Message: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी हिरासत के बीच लोगों से फ्री बिजली, मोहल्ला क्लिनिक और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने समेत 6 गारंटी की घोषणा की है. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में इसकी घोषणा की.

पहली बार राजनीतिक मंच पर नजर आईं सुनीता केजरीवाल ने कहा, ”आपके केजरीवाल ने आपके नाम संदेश भेजा है. मैं पूछना चाहती हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया. क्या पीएम ने सही किया? क्या मानते हैं कि केजरीवाल सच्चे देशभक्त और ईमानदार इंसान हैं. बीजेपी कह रही है कि केजरीवाल जेल में हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. आपके केजरीवाल शेर हैं. ये ज्यादा दिन तक जेल में नहीं रख पाएंगे. करोड़ों लोगों के दिल में बसे हैं केजरीवाल.”

उन्होंने कहा कि सभी लोगों का आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है. भारत में ये तानाशाही नहीं चलेगी. हम लड़ेंगे और जीतेंगे. मैं सभी लोगों का धन्यवाद करती हूं कि इस घड़ी में आप सभी हमारे साथ खड़े हैं.

इस दौरान सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल का पत्र पढा. पत्र में लिखा, ”जेल से अपने भाई का प्रणाम स्वीकार कीजिए. मैं आज आपसे वोट नहीं मांग रहा, मैं किसी को हराने या जीताने की बात नहीं कर रहा. 140 करोड़ देशवासियों को एक नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करता हूं. भारत महान देश है. हमारी संस्कृति पुरानी है. भगवान का दिया हुआ देश में सबकुछ है. फिर भी हम पिछड़े क्यों हैं, गरीब अनपढ़ क्यों हैं. जेल में काफी समय सोचने के लिए मिलता है. रात को टूट-टूटकर नींद आती है. भारत मां के लिए सोचता हूं. भारत मां बहुत दुखी है, दर्द में है. दर्द से कराह रही हैं. महंगाई की वजह से दो वक्त की रोटी नहीं नसीब होती है. तो भारत मां को बहुत दुख होता है. भारत मां के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती है तो दुखी होती हैं. सही इलाज के बिना लोग मर जाते हैं तो भारत मां लाचार महसूस करती हैं. देश में लंबे-लंबे पावर कट होते हैं. सड़कें टूटी है, हालत खराब है. उसपर जब कुछ नेता सुबह शाम लच्छेदार भाषण देते हैं. शान की जिंदगी जीते हैं. अपने दोस्तों के साथ मिलकर देश लूटने में लगे हैं, तो भारत मां को बहुत गुस्सा आता है. ऐसे लोगों से भारत मां को सख्त नफरत है.”

उन्होंने आगे कहा, ”आइए मिलकर एक नया भारत बनाते हैं. ऐसा भारत जहां हर इंसान को भरपेट खाना मिलेगा. हर हाथ को काम मिलेगा. कोई बेरोजगार नहीं होगा. कोई गरीब नहीं होगा. कोई अनपढ़ नहीं होगा. सभी को बराबर शिक्षा मिलेगी. अमीर गरीब सभी को अच्छा इलाज मिलेगा. देश के हर गांव में 24 घंटे बिजली होगी. अच्छी सड़कें होंगी. जहां दुनियाभर से लोग पढ़ने आएंगे. भारत के आध्यात्म को दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे. जहां सभी को न्याय मिलेगा. प्रेम और भाईचारा होगा. देश के 140 करोड़ लोगों से आह्वान से करता हूं कि अगर इंडिया गठबंधन को मौका देते हैं तो हम सब मिलकर ऐसे महान राष्ट्र का निर्माण करेंगे. केवल नाम में इंडिया नहीं है, दिल में इंडिया है.”

अरविंद केजरीवाल ने पत्र में कहा, ”मैं छह गारंटी देता हूं पूरे देश में 24 घंटे बिजली देंगे. कहीं पावर कट नहीं होगा. मंजूर है…दूसरा पूरे देश में गरीबों के लिए बिजली फ्री करेंगे. मंजूर है….तीसरी हर गांव और हर मोहल्ले में शानदार स्कूल बनाएंगे. चौथा हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे, हर जिले में शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे. देश के हर व्यक्ति के लिए शानदारी और फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे. पांचवीं, किसानों को स्वामिनाथन आयोग की सिफारिश के मुताबिक फसलों पर एमएसपी देंगे. छठी, दिल्ली में लोगों ने अन्याय सहा है. उनकी चुनी हुई सरकार पंगु है. ये अन्याय समाप्त करेंगे. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे.”

उन्होंने कहा, ”सभी इंडिया गठबंधन के साथियों से माफी मांगता हूं क्योंकि मैंने ये ऐलान करने से पहले उनकी अनुमति नहीं मांगी, सहमति नहीं ली. जेल में हूं इसलिए यह संभव नहीं था. उम्मीद करता हूं कि किसी को आपत्ति नहीं होगी. ये सभी छह गारंटी पांच साल में पूरा करेंगे. पैसा कहां से आएगा, ये मैंने पूरी प्लानिंग कर ली है. मैं यहां जेल में पूरी तरह स्वस्थ्य हूं. ऊर्जा से भरपूर हूं. इस गिरफ्तारी ने मेरे हौसलों को और मजबूत किया है. जल्द बाहर आकर आपसे मिलता हूं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *