Sunil Jakhar On The Target Of Dr Balbir Singh, Said- ‘somebody Broke My Heart Inhuman’ | Punjab Politics: स्वास्थ्य मंत्री के निशाने पर सुनील जाखड़, कहा
Punjab News: पंजाब में राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ बहुत अच्छे आदमी हैं लेकिन अब वो जिस कंपनी में गए है उसका असर तो पड़ता ही है. स्वास्थ्य मंत्री ने एक फिल्मी गाने को दोहराते हुए जाखड़ को लेकर तंज कसते हुए कहा कि दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा अमानुष बनाकर छोड़ा.
‘उस पार्टी का तो रिकॉर्ड ही बुरा’
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने आगे कहा कि मैं सुनील जाखड़ और उनके पिता का सम्मान करता हूं. उनके पिता भी एक पॉलीटिशियन थे. सुनील जाखड़ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस में अच्छे लोग हुआ करते थे. लेकिन जिस पार्टी में अब जाखड़ गए है उसका तो रिकॉर्ड ही बुरा है.
कैप्टन की पत्नी पर भी की टिप्पणी
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर पर भी टिप्पणी की. परनीत कौर के एक बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वो 2 दिन पहले ही जाकर नथ और चूड़ा घग्घर में चढ़ा आती. लोगों ने खुद कहा था कि वो 4 दिन बाद आई है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसे लोग ज्यादा समय तक लोगों को बुद्धू नहीं बना सकते, लोगों ने इसका जवाब खुद ही दे दिया है.
फिरोजपुर में जल्द बनेगा पीजीआई
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने फिरोजपुर जिले में बाढ़ के हालातों को लेकर जिले के अधिकारियों की बैठक ली. अधिकारियों को निर्देश दिए हर बाढ़ पीड़ित तक मदद पहुंचाई जाए. वहीं उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में जल्द ही पीजीआई का शिलान्यास किया जाएगा. इस पीजीआई में कैंसर के रोगियों का भी इलाज किया जाएगा. जिसके लिए सप्ताह में 2 दिन ओपीडी भी शुरू की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Haryana Mini Dairy: अब ‘मिनी डेयरी’ खोलना हुआ आसान, सरकार खुद करेगी मदद, कम ब्याज पर लोन और सब्सिडी का ऐलान