Sunil Grover Personal Life Is Very Luxurious Seeing The Luxurious House In Video

हर किसी हर किसी को हंसा देने का है इनमें हुनर
नई दिल्ली:
सुनील ग्रोवर को पूरी दुनिया एक शानदार कॉमेडियन के रूप में जानती है. खासतौर से स्टेंडअप कॉमेडी में सुनील ग्रोवर का कोई जवाब नहीं है. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए सुनील ग्रोवर को भरपूर मेहनत करनी पड़ी है. सुनील ग्रोवर ने ये पहचान बनाने के लिए भरपूर मेहनत की है. मूंगफली से लेकर छाते तक बेचे. फिल्मों में मौका मिला तो छोटे मोटे रोल किए. लेकिन असल पहचान बनी टीवी की दुनिया में स्टेंडअप कॉमेडी से और उसके बाद फिल्मों में भी कद बढ़ गया. और, कद बढ़ा तो बंगला भी आलीशान होना लाजमी है. आप भी देख सकते हैं कैसा है सुनील ग्रोवर का आलीशान घर.
यह भी पढ़ें
फूलों से सजा घर
सुनील ग्रोवर का घर दो मंजिला है जिसका मेन एंट्रेंस ही सुनील ग्रोवर के घर के लिविंग रूम में ले जाता है. इस कमरे की दीवारें फूलों से सजी हुई हैं. इन पर फ्लोरल हैंड पेंटिंग की गई है. इस लिविंग रूम में लकड़ी से बना डाइनिंग टेबल और कुर्सियां हैं. इसके नजदीक ही एक प्यानो भी रखा है. बालकनी के नजदीक आराम फरमाने के लिए कुछ काउच रखे हैं. इन काउचों में से कुछ ब्लैक एंड व्हाइट हैं तो कुछ रंगीन भी हैं. यू शेप में जमे इन काउच के बीच एक सेंटर टेबल है जिस पर किताबें भी जमी हुई हैं. इसके आसपास की सजावट लैंप से की गई है.
सूरज की रोशनी से जगमग घर
सुनील ग्रोवर का घर का किचन मोरक्कन टाइल्स से सजा हुआ है जिसकी खिड़कियां खास तरह से घूमती हैं. इसके अलावा टीवी रूम भी बहुत खास है. खुद सुनील ग्रोवर ने इस रूम को खास इसलिए माना है क्योंकि ये रूम उन्हें वॉइस ओवर डेज की याद दिलाता है. इन खास जगहों पर अलग अलग किस्म के आर्ट पीसेस से सजाया गया है जिसमें सुनील ग्रोवर की तस्वीर है या उनके साथियों की फोटोज हैं. सुनील ग्रोवर की पत्नी आरती ग्रोवर इस घर को इसलिए खास मानती है क्योंकि यहां सूरज की भरपूर रोशनी आती है और घर का वेंटिलेशन भी बहुत हवादार है.