Sultanpur encounter Minister Om Prakash Rajbhar says Aadhaar card demand from him before action ann | सुल्तानपुर एनकाउंटर: मंत्री ओम प्रकाश राजभर बोले
UP News: मिर्जापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार-प्रसार से पहले काशी में यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश के सियासी हलचल पर खुलकर अपनी बात रखी. सुल्तानपुर डकैती मामले में हुए एनकाउंटर पर अखिलेश यादव के आरोपों को लेकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि क्या अपराधियों पर पुलिस द्वारा फूलों की वर्षा की जाएगी. कोई भी कार्रवाई से पहले उनसे आधार कार्ड मांगा जाएगा.
मंत्री ने कहा कि ऐसे विषयों पर राजनीति करना बिल्कुल उचित नहीं है. इस दौरान हमारा एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ है जो इस समय जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, वह राजभर जाति से है. समाजवादी पार्टी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने नहीं गया. सपा नेता जातिवाद का जहर फैला रहे हैं.
यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बृजभूषण शरण सिंह के एनकाउंटर प्रमोशन वाले बयान पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. योगी जी के नेतृत्व में अपराधियों में भय का माहौल है. 7 साल में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ. जेल में जो बंद है वह अपराधी ही है. प्रदेश में पूरी तरह कानून का राज है. इसके अलावा हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय पहलवानों के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर कहा कि हम तब तक किसी को अपराधी नहीं मानते, जब तक न्यायालय उसे सजा नहीं दे देता .
यूपी में एनकाउंटर और बुलडोजर एक्शन पर पूर्व BJP सांसद बोले- ‘प्रमोशन और पैसे के लिए हो रहे’
एनडीए के शासन में ही होगी जातीय जनगणना
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर हम 22 साल से संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन विपक्षी दल जातिवाद फैलाने का काम कर रहा है. उसे जातीय जनगणना से कोई लेना-देना नहीं है . हमारा मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर एक योजना का लाभ सभी जाति के लोगों को मिलना चाहिए. यह भी सच है कि एनडीए के शासन में ही जातीय जनगणना मुमकिन है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र के उन सीटों पर जहां उत्तर भारतीय अधिक संख्या में है. ऐसे 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है. इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. 36 जिलों में चुनाव लड़ेंगे. बिहार में अगर गठबंधन नहीं होता है तो भी अकेले चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि उचित समय पर सीट बंटवारे को लेकर सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा.