Sukhvinder Singh Sukhu CM orders Himachal Pradesh State Selection Commission to recruit for two thousand posts soon ANN
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में शिक्षित बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग जल्द ही दो हजार पदों पर भर्ती करने जा रहा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में आयोग को आदेश दिए हैं. हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व में कैबिनेट बैठक में अनुमोदित छह पोस्ट कोड के 660 पदों के परिणाम को जल्द घोषित करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने अलग-अलग विभागों, बोर्डों और निगमों के दो हजार से ज्यादा पदों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा. इन पदों में वे पद भी शामिल हैं, जो पूर्व में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की ओर से विज्ञापित किए गए हैं. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन उम्मीदवारों को आयु में दो साल की छूट देने को कहा, जो किन्हीं कारणों से आवेदन करने से वंचित रह गए थे.
CM सुक्खू का बीजेपी पर निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ”पिछली भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही थी. उनके कार्यकाल के दौरान अनेक प्रश्न-पत्र लीक हुए थे.” मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि आयोग पारदर्शी तरीके से भर्ती और कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) संचालित कर युवाओं को रोजगार के अवसर देगा. उन्होंने आयोग को अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन प्रक्रिया के लिए 20 मार्च, 2025 तक वन टाइम रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल विकसित करने के भी निर्देश दिए हैं.
युवाओं को भर्ती का इंतजार- बालकृष्ण ठाकुर
वहीं, इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण ठाकुर ने कहा, ”युवाओं को लंबे वक्त से भर्तियों का इंतज़ार है. यह अच्छी बात है कि राज्य सरकार इस बारे में विचार कर रही है. ध्यान देने वाली बात यह है कि राज्य चयन आयोग का गठन जब से हुआ है, तब से भर्तियां बंद पड़ी हुई हैं. युवाओं को लंबे वक़्त से भर्तियों का इंतज़ार है.”
उन्होंने आगे ये भी कहा कि शिक्षित बेरोजगार परेशान हैं. राज्य में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है. ऐसे में राज्य सरकार को इस पूरे मामले में गंभीरता से विचार करना चाहिए. युवाओं को उम्मीद है कि बैठक में जो निर्देश दिए गए हैं, वह जमीन पर भी नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:
‘अगर केंद्र मदद न करे, तो हिमाचल…’, शिमला के एमपी सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर साधा निशाना