Sukhvinder Sheoran Haryana BJP Kisan Morcha President Resigns Haryana Assembly Elections 2024
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होते ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है. हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर श्योराण ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी ने बुधवार (4 सितंबर) को पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की है.
सुखविंदर श्योराण बवानी खेड़ा के पूर्व विधायक रह चुके हैं और मौजूदा वक्त में वो हरियाणा बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन बुधवार को जैसे ही बीजेपी की ओर से प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई, उन्होंने इस्तीफा की घोषणा की.
उन्होंने हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली को चिट्ठी लिखकर इस्तीफे की घोषणा की. उन्होंने ये चिट्ठी प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी, संगठन मंत्री और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजी है.
बता दें कि बीजेपी ने हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए बुधवार को 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कई लोगों को टिकट दिए गए हैं. बीजेपी की ओर से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद कई दौर की मशक्कत के बाद यह सूची जारी की गई है.
हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को बादली से और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है.हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली, संजय कबलाना और श्रुति चौधरी क्रमश: टोहाना, बेरी और तोशाम से चुनाव लड़ेंगे. केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह अटेली से चुनाव लड़ेंगी. कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के नाम भी इस सूची में शामिल हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव 5 अक्टूबर को होने हैं और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.
BJP का बड़ा फैसला, हरियाणा के इन कैबिनेट मंत्रियों के काट दिए टिकट, पढ़ें नाम