Sukesh Chandrashekhar wrote emotional letter to actress Jacqueline Fernandez from Jail on her mother ill health ann
Sukesh Chandrashekhar: जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को एक और भावुक लेटर लिखा है, जिसमें सुकेश ने जैकलीन की मां की तबीयत को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और इस मुश्किल घड़ी में एक्ट्रेस और उनके परिवार के साथ न होने पर दुख भी जाहिर किया है.
सुकेश ने अपने पत्र में लिखा, ‘जब से मुझे पता चला है कि मां अस्पताल में ICU में भर्ती हैं, तब से मैं बेहद परेशान हूं. मुझे खुद पर गुस्सा आ रहा है कि इस समय मैं उनके पास नहीं हूं. मैं सोच रहा हूं कि मां इतनी बीमार कैसे हो गईं. कहीं न कहीं मुझे लगता है कि मेरी वजह से उन्हें तनाव झेलना पड़ा है’.
‘महाकाल और सोमनाथ मंदिर में 11 दिनों की विशेष पूजा रखवाई’
सुकेश ने आगे लिखा कि उसने जैकलीन की मां के अच्छे स्वास्थ्य के लिए महाकाल और सोमनाथ मंदिर में 11 दिनों की विशेष पूजा रखवाई है. साथ ही इस नवरात्रि में वो उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपवास भी रखने वाला है. जैकलीन को हिम्मत देते हुए सुकेश ने लिखा, ‘मुझे पता है कि तुम इस समय बहुत तनाव में हो, लेकिन चिंता मत करो. मां एक बेहद मजबूत महिला हैं, वो जल्दी ठीक हो जाएंगी. ईश्वर उनके साथ हैं’.
सुकेश ने लेटर में जैकलीन से कहा कि जब उनकी मां ठीक हो जाएं, तो उन्हें बताना कि वो उनसे बहुत प्यार करता हैं और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा हैं. सुकेश ने लिखा, ‘मैं उनसे जल्द ही मिलने आऊंगा और फिर हम सब साथ बैठकर खुशियाँ मनाएंगे’. सुकेश ने लेटर के अंत में लिखा, ‘मां को कहना कि वो जल्दी ठीक हो जाएं क्योंकि मैं उनका इंतजार कर रहा हूं. मैं जब आऊंगा तो हमारे परिवार की खुशियां फिर से लौटेंगी’. सुकेश ने आखिर में लिखा, ‘भगवान का आशीर्वाद मां के साथ है, वो जल्द ही पहले से भी ज्यादा स्वस्थ और खुशहाल होंगी’.
ये भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल के 25 हजार शिक्षकों और स्कूल स्टाफ की नौकरी रहेगी या जाएगी? सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला