Fashion

Sudesh Bhosale rech Prayagraj on Rama Navami gives statement on Sri Ramlala ram mandir pm modi and lok sabha elections Ann | Sudesh Bhosale Statement: प्रयागराज में सिंगर सुदेश भोसले बोले


Prayagraj News: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सुदेश भोसले प्रयागराज में श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की तरफ से रामनवमी पर आयोजित राजगद्दी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए संगम नगरी आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भगवान राम को पांच सौ साल बाद लाए जाने का दावा पूरी तरह से गलत है. भगवान राम हमेशा से ही अयोध्या में थे. अब वहां सिर्फ उनका नया मंदिर बनाया गया है. भगवान राम की वजह से हम सब हैं. ऐसे में राम के हमारी वजह से होने की बात उचित नहीं है.

संगम नगरी प्रयागराज में एबीपी न्यूज़ चैनल से की गई एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया भर में फैली लोकप्रियता और उनकी तरफ से किए गए कामों को लेकर पूछे गए सवाल पर सुदेश भोसले ने सीधे तौर पर जवाब देने के बजाय किशोर कुमार का एक गीत गाकर सुनाया. उन्होंने प्यार बांटते चलो, क्या हिंदू क्या मुसलमान आपस में है सब भाई-भाई गीत के जरिए अपनी बात रखी. उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जो सबके विचार हैं वही उनकी भी राय है.

सिंगर सुदेश भोसले ने क्या कहा?

सिंगर सुदेश भोसले ने देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि जो भी नई सरकार बनेगी, वह सभी अच्छा काम करेग.  सरकारी हमेशा ही अच्छा काम करती हैं. उन्होंने कहा कि सरकारों को ऐसा काम करना चाहिए, जो सबको अच्छा लगे. कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो उसे खुद को तो अच्छा लगे, लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए वह खराब हो. उन्होंने इशारों में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश में ऐसा माहौल बनाना चाहिए, जिससे आपसी सौहार्द और बढ़ सके. 

”मतदान में बढ़-चढ़कर लें हिस्सा”

सुदेश भोसले के मुताबिक भारत देश की हजारों साल की संस्कृति और परंपरा प्यार-मोहब्बत की रही है. भगवान राम से प्रार्थना है कि वह सद्बुद्धि दे और अच्छा इंसान बनाए. सुदेश भोसले ने सियासत से जुड़े सवालों पर खुलकर बोलने के बजाय इशारों में अपनी बात रखी. उन्होंने देशवासियों से यह अपील जरूर की कि वह मतदान में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लें. सुदेश भोसले के मुताबिक मतदान सिर्फ अधिकार ही नहीं बल्कि देश और लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी भी है, इसलिए सभी को इस जिम्मेदारी को निभाना चाहिए.

प्रयागराज कार्यक्रम पेश करने पहुंचे थे सिंगर 

सिंगर सुदेश भोसले प्रयागराज में श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की तरफ से रामनवमी पर आयोजित राजगद्दी समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने के लिए संगम नगरी आए हुए थे. यहां मुंबई रवाना होने से पहले उन्होंने एबीपी न्यूज चैनल से खास बातचीत की. उनके मुताबिक मैं हमेशा यह सोचता हूं कि भगवान राम हम सभी को बुद्धि दें और ताकि एक अच्छा इंसान बन सकूं. उन्होंने कहा कि जिस मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के नाम की वजह से उन्हें खास पहचान मिली, उनके शहर में आकर लोगों से खूब प्यार मिला है.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: यूपी और उत्तराखंड की 13 सीटों पर पहले चरण में होगा चुनाव, वोटिंग से पहले जानें पूरी डिटेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *