Such Is My Country: Hindu Woman Garlands Muslim Child With Currency Notes In Milad-e-Sharif Procession
केरल में धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक सद्भाव को प्रदर्शित करते हुए एक हिंदू महिला ने राज्य के इस उत्तरी जिले में बृहस्पतिवार को ‘मिलाद ए शेरिफ’ के अवसर पर एक रैली में भाग ले रहे एक मुस्लिम बच्चे को नोटों की माला पहना दी.इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ जिसमें महिला को रैली में भाग ले रहे बच्चों का बारिश में इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. रैली के पहुंचने पर महिला सड़क पार करके नोटों की एक माला निकालती है और जुलूस में मौजूद एक बच्चे के गले में डाल देती है और उसके गाल को चूमती है.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
A great Kerala Story from Malappuram.A #Hindu woman kisses a #Muslim boy wearing a currency garland during the Meelad Sharif (#ProphetMuhammad#ProphetMuhammadﷺ‘s holy birthday) rally.See our supermarkets of love.@anilkantony@RealArnab_@navikakumar@sudhirchaudharypic.twitter.com/Htqgy3tvoP
— Ismail Narikkodan (@Narikkod1Ismail) September 28, 2023
महिला ने बाद में एक टेलीविजन चैनल को बताया कि उसे बाद में पता चला कि बच्चा उसके पड़ोसी का था. महिला के मुताबिक वह धार्मिक सौहार्द के वातावरण में पली-बढ़ी है और उसकी इच्छा थी कि जिले के कोडूर कस्बे में निकलने वाले जुलूस में किसी को नोटों की माला पहनाए. शीना नामक इस महिला ने कहा, ‘‘मेरे पास पैसा था और मैं ऐसा करना चाहती थी, इसलिए मैंने किया। इसकी और कोई वजह नहीं है।”
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)