News

Subrata Roy Passes Away Due To Which Disease 75 Year Old Sahara Group Founder Subrata Roy Died


Subrata Roy Demise: सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय (Subrata Roy) का मंगलवार (14 नवंबर) को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. कंपनी ने एक बयान जारी कर उनके निधन की सूचना दी है. 

कंपनी ने बयान में कहा, ”सहारा इंडिया परिवार ने सहाराश्री के निधन पर शोक व्यक्त करता है. सहारा इंडिया परिवार के प्रबंध कार्यकर्ता और चेयरमैन हमारे माननीय सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा के निधन की सूचना सहारा इंडिया परिवार अत्यंत दुख के साथ दे रहा है.” कंपनी ने बयान में कहा कि सहाराश्री एक प्रेरणादायक नेता और दूरदर्शी थे.

किस बीमारी से हुआ सुब्रत रॉय का निधन?

कंपनी ने बयान में बताया, ”मेटास्टेटिक समस्या, हाइपरटेंशन और डायबिटीज से उत्पन्न जटिलताओं के साथ एक लंबी लड़ाई के बाद कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के कारण 14 नवंबर 2023 को रात साढ़े दस बजे उनका (सुब्रत रॉय) निधन हो गया. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 12 नवंबर 2023 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया था.”

‘पूरे सहारा इंडिया परिवार को गहराई से महसूस होगी उनकी कमी’

बयान में कंपनी ने कहा, ”उनकी कमी पूरे सहारा इंडिया परिवार को गहराई से महसूस होगी. सहाराश्री जी उन सभी के लिए एक मार्गदर्शक शक्ति, मार्गदर्शक और प्रेरणा के स्रोत थे जिन्हें उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला.”

बयान में कहा गया कि अंतिम संस्कार के बारे में डिटेल उचित समय पर सूचित की जाएगी. इसमें कहा गया कि सहारा इंडिया परिवार सहाराश्री की विरासत को कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध है और हमारे संगठन को चलाने में उनके विजन का सम्मान करना जारी रखेगा.

यह भी पढ़ें- Subrata Roy Passes Away: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी के बाद निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *