Fashion

Subhasp leader Sema Yadav arrested for creating ruckus minister Om Prakash Rajbhar ann


UP News: मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पिछले एक बयान ने भले ही उनके कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया हो क्योंकि मंत्री का बयान जोश से भरपूर था. कुछ समय पहले मंत्री राजभर ने कहा था कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है. गले में बस सफेद गमछे की जगह पीला गमछा डाल लो और पहुंच जाओ थाने फिर दरोगा की हैसियत नहीं की वो तुमसे पूछ ले कि किसने भेजा है. तुम्हारे गले में पड़े पीले गमछे में दरोगा को ओम प्रकाश राजभर दिखेगा. 

बस मंत्री जी की इस बात पर अमल करते ही कानपुर देहात की रहने वाले पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव को भारी पड़ गया. हाथ में छड़ी, गले में पीला गमछा और हाथों में शिकायती पत्र लेकर पुलिस ऑफिस में दाखिल हुई. पूर्व दस्यु सुंदरी ने जोरदार हंगाम काट दिया जिसके बाद पुलिस ने सीमा यादव को घेर लिया और गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया.

क्या है पूरा मामला
कानपुर देहात की रहने वाली सीमा यादव एक ऐसा नाम जिसने बीहड़ों से लेकर सियासत में भी नाम दर्ज किया जिसके नाम से बीहड़ों में सन्नाटा छा जाता था. जिसके नाम पर पुलिस भी थर-थर कांपती थी. आत्मसमर्पण के बाद वहीं सीमा यादव अब राजनीति में सक्रिय नजर आ रही है. दअरसल, खुद को मंत्री ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेल देव की नेता बताने वाली पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा यादव अपने पुराने दिनों और उसी रुतबे से अभी भी बाहर नहीं निकल पाई हैं.

नशे में धुत्त सीमा यादव अपने कुछ समर्थकों संग कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंचीं, वह किसी की शिकायत का निस्तारण करने पहुंची थीं, खुद को मंत्री ओम प्रकाश राजभर से कम न समझने वाली सीमा यादव ने पहले कप्तान ऑफिस में जोरदार एंट्री ली और फिर वहां मौजूद पुलिस वालों को अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को फटकार लगाना शुरू कर दिया. रुतबा कम न हो इसके लिए सीमा ने पुलिस वालों को गालियां भी दी, जिसके बाद कानपुर देहात पुलिस ने कप्तान ऑफिस के बाहर ही पूर्व दाएं सुंदरी को घेर लिए और हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.

अखिलेश यादव बोले- ‘महाकुंभ कोई शब्द नहीं, लोगों को गुमराह किया कि 144 साल बाद कुंभ हो रहा है’

क्या बोलीं सुभासपा नेता
वहीं सीमा यादव का कहना था कि वो मंत्री ओम प्रकाश राजभर के उसी बयान से प्रभावित थीं, जब उन्होंने कहा था कि पीला गमछा पहनकर थाने जाओ तो पुलिस तुम्हारी सुनेगी और तुम में ओम प्रकाश राजभर उसे नजर आओगे. लेकिन पूर्व दस्यु सुंदरी को इस बात का इल्म नहीं था कि उनका मंत्री जी की बात मानना उनके लिए मुसीबत साबित हो सकता है. 

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ऑफिस में जोरदार हंगामा चलता रहा देखने वालों की भीड़ लगी थी. इस मामले में अकबरपुर क्षेत्र की क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि महिला नशे में थी, उसने शराब के नशे में सभी पुलिस वालों को गालियां दी. उनसे अभद्रता की जिसके चलते उसे हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. इससे पहले भी दस्यु सुंदरी कुछ समय पहला ही एक मामले में जेल में बंद थी और अभी रिहा हुई है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *