Students Asking Questions On NEET 2023 Result Date How To Calculate Score From Answer Key – NEET 2023 रिजल्ट की तारीख पर छात्र कर रहे सवाल, आंसर-की से स्कोर कैलकुलेट करने का तरीका
नई दिल्ली:
NEET Result 2023: देश के 20 लाख से अधिक छात्रों को नीट रिजल्ट का इंतजार है. लेटेस्ट अपडेट है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जून के दूसरे हफ्ते में नीट यूजी का फाइनल आंसर-की और नीट परीक्षा के नतीजों को जारी कर देगा. नीट यूजी रिजल्ट 2023 के 17 जून तक आने की बात कही जा रही हैं. नीट परीक्षा के खत्म हुए एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है, ऐसे में छात्र इस बात को लेकर परेशान हैं कि जब नीट यूजी का प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दिया गया और इसपर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की डेट भी निकल गई है, फिर नीट रिजल्ट की घोषणा करने में क्या परेशानी है.
यह भी पढ़ें
NEET UG Result 2023: नीट रिजल्ट के साथ नीट कट-ऑफ पर लेटेस्ट अपडेट, जनरल को चाहिए 50 पर्सेंटाइल
इन सवालों को लेकर देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा दे चुके छात्र ट्विटर पर ये सवाल कर रहे हैं कि जब मणिपुर के छात्रों की नीट यूजी 2023 की परीक्षा हो चुकी है, फिर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नीट रिजल्ट को जारी करने में देरी क्यों हो रही है. आखिर नीट का रिजल्ट 17 जून को क्यों जारी किया जाएगा, उससे पहले क्यों नहीं. इस सवाल के जवाब में ट्विटर पर एक मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र ने लिखा, मैंने सोचा था कि नीट यूजी का रिजल्ट 10 जून तक आ जाएगा, क्योंकि अब मणिपुर नीट खत्म हो गया है ऐसे में रिजल्ट में 3 या 4 दिन की देरी हो सकती है, लेकिन इतनी देरी भला क्यों.
नीट आंसर-की से स्कोर कैसे कैलकुलेट करें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी प्रोविजन आंसर-की जारी कर दिया है. नीट आंसर-की से छात्र नीट स्कोर की गणना कर सकते हैं. नीट फाइनल आंसर-की और नीट रिजल्ट से पहले अपनी स्कोर का अंदाज लगा सकते हैं.
IGNOU TEE June 2023: इग्नू टीईई जून प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नीट आंसर-की से अंकों की गणना कैसे करें | How to Calculate Scores with NEET Answer Key
- सबसे पहले छात्र नीट यूजी आंसर-की और OMR शीट दोनों को neet.nta.nic.in पर डाउनलोड कर लें.
- फिर आंसर-की और ओएमआर रेस्पांस शीट से नीट क्यूश्चन की आईडी एक पेपर पर नोट कर लें.
- इसके बाद आंसर-की और ओएमआर शीट से प्रश्नों के उत्तरों का मिलान करें.
- अब, आपके जितने सही उत्तर हैं और जितने गलत उत्तर हैं, उनकी गिनती कर लें.
- इसके बाद प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक जोड़ें और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लें.
- इस तरह करने पर आप आसानी से नीट स्कोर का पता लगा सकते हैं. इसके आपको नीट रिजल्ट का भी अंदाजा मिल सकता है.