Fashion

Student Committed Suicide By Hanging


Rajasthan Suicide News: शिक्षा नगरी में कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत से सभी आहत हैं, ऐसे में इस माह ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मई माह में ही पांच कोचिंग स्टूडेंट्स की मौत होना बेहद चिंताजनक है. जबकि इस वर्ष इन पांच माह में 9 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. इस बार भी कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने सुसाइड कर लिया.

कुन्हाडी थाना क्षेत्र स्थिति अपने अंकल सुरेन्द्र जाट के यहां टौंक निवासी साक्षी (17) नीट की तैयारी कर रही थी. वह काफी लम्बे समय से अपने अंकल के यहां ही रहती थी, 10वीं का परिणाम आने के बाद व नीट की तैयारी करने लगी थी. वह जिस कमरे में पढ़ाई करती थी वहीं उसने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को पता चला तो वह उसे लेकर एमबीएस पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.

नो वन रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ 
साक्षी ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया. उसने कहा नो वन रिस्पांसिबल फॉर माय डेथ. मई माह में अब तक पांच कोचिंग स्टूडेंट मौत को गले लगा दिया. इन पांच सुसाइड में चार केवल कुन्हाडी थाना क्षेत्र में हुए हैं. साक्षी के अंकल सुरेंद्र जाट थर्मल में सहायक अभियंता है और उन्होंने बताया कि साक्षी की मां व दो बहन भी कोटा आई हुई थी, सुबह रिश्तेदार के यहां गए थे तो घर पर दो बहने अकली थी, उन्हें पता चला तो उन्होंने साक्षी को उतारा और सभी को बताया, उसके बाद चिकित्सालय पहुंचे तो मृत घोषित कर दिया. साक्षी के अंकल का कहना है कि साक्षी ने सुसाइड तनाव में आकर किया है, ऐसी संभावना है. 

5 महीने में 9 सुसाइड की घटनाएं
कोटा में पिछले कुछ महीनों में सुसाइड की घटनाएं बढ़ती जा रही है. यहां नीट और दूसरे कॉम्पिटिशन की तैयारी करने आने वाले स्टूडेंट लगातार अपनी जान दे रहे हैं. पिछले 5 महीने के आंकड़ों को देखे तो 8 स्टूडेंट सुसाइड कर चुके हैं.

14 जनवरी: यूपी निवासी अली राजा ने सुसाइड किया. कोटा में कोचिंग कर रहा था. जो पिछले 1 महीने से कोचिंग नहीं जा रहा था.
15 जनवरी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले रणजीत (22) फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था. स्टूडेंट के पास सुसाइड नोट मिला. लिखा- मैं विष्णु का अंश हूं, मैं भगवान से मिलने जा रहा हूं. मामला कुन्हाड़ी इलाके का था.

19 जनवरी:जवाहर नगर थाना क्षेत्र में एक स्टूडेंट ने सुसाइड की कोशिश की है. स्टूडेंट ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली. समय रहते स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और हॉस्पिटल पहुंचाया. स्टूडेंट बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला है.

29 जनवरी: विज्ञान नगर इलाके में कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड की कोशिश की. स्टूडेंट हॉस्टल की चौथी मंजिल की बालकनी से नीचे कूद गया था. गंभीर हालत में उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. स्टूडेंट के बालकनी से गिरते हुए का उउळश् फुटेज भी सामने आया था.

8 फरवरी: कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के लेडमार्क सिटी इलाके में एक छात्रा ने मल्टीस्टोरी बिल्डिंग के 10वें माले से कूदकर सुसाइड कर लिया. छात्रा कृष्णा (17) बाड़मेर की रहने वाली थी.

24 फरवरी: यूपी के बदायूं का रहने वाले 17 साल के अभिषेक ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. वह दो साल से कोटा में रह रहा था. अभिषेक एक कोचिंग संस्थान से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की तैयारी कर रहा था. वह पिछले कुछ समय से कोचिंग नहीं जा रहा था और हॉस्टल से ही ऑनलाइन क्लास ले रहा था.

26 अप्रैल: जवाहर नगर थाना क्षेत्र में नीट की तैयारी कर रही एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया था. उसने हॉस्टल के रूम में फांसी लगाई. मृतका राशि जैन (19) एमपी के सागर की रहने वाली थी. जो एक साल से कोटा में रहकर नीट की कोचिंग कर रही थी. कोचिंग स्टूडेंट बीमार रहती थी. और मानसिक तनाव में थी.

9 मई: विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से 10 से माले से कूदकर एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. स्टूडेंट नासिर (22) बेंगलुरु का निवासी था. जो कुछ समय पहले ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने आया था. सुसाइड के एक दिन पहले जयपुर में नीट का एग्जाम देकर आया था.

27 मई : कुन्हाडी थाना क्षेत्र में अपने अंकल के यहां रह रही टौंक निवासी 17 वर्षीय साक्षी ने चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. 

ये भी पढ़ें: Harihar Arya Story: 3 फीट के हरिहर आर्य ने अब तक पांच हजार गायों को बचाया, 40 परिवारों की कराई हिंदू धर्म में वापसी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *