Stone Pelting During Hindu Group Shobha Yatra In Haryana Nuh Situation Tense Vehicles Burnt Latest Update – हरियाणा: नूंह में शोभायात्रा के दौरान पथराव-आगजनी और फायरिंग, 20 से ज्यादा जख्मी; इंटरनेट बंद
रिपोर्ट के मुताबिक, बवाल के बाद शोभा यात्रा में शामिल होने आए करीब 2500 लोग नल्हड़ मंदिर में फंसे हुए हैं. इनमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. मंदिर के बाहर पथराव हो रहा है. बस, कारें और अन्य वाहन चालक भी अपनी जान बचाने के लिए मंदिर के अंदर चले गए हैं.
इंटरनेट बंद और धारा 144 लागू
नूंह जिला प्रशासन ने हालात से निपटने के लिए दूसरे जिलों से पुलिस फोर्स बुलाई है. एक हजार से ज्यादा पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. पूरे जिले में धारा 144 लगाते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया. जिले की सीमाएं सील कर दी गई.
तिरंगा पार्क के पास हुआ बवाल
रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा नूंह के नल्हड़ शिव मंदिर से फिरोजपुर-झिरका की तरफ रवाना हुई थी. जैसे ही यात्रा तिरंगा पार्क के पास पहुंची, वहां एक समूह के लोग पहले से जमा थे. आमने-सामने आते ही दोनों पक्षों में तकरार हो गई. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया. कुछ गाड़ियों में आगजनी की भी खबर है. शोभायात्रा मे चल रही पुलिस स्थिति को संभालने की कोशिश कर रही है.
इन लोगों को बवाल का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, नूंह के मोनू मानेसर व उसके बजरंग दल से जुड़े साथियों पर कई लोगों की जान लेने का आरोप है. उसने कुछ दिन पहले वीडियो वायरल किया था और उसने खुले तौर पर चुनौती दी थी कि वह यात्रा के दौरान मेवात में रहेगा. जिस पर इलाके के लोगों ने भी पलटवार किया था. क्षेत्र का माहौल पहले से ही गर्म था. बताया जा रहा है कि कुछ भीड़ ने मोनू मानेसर और उसके साथियों को शोभायात्रा के दौरान देख लिया. इसके बाद नूंह शहर के पास गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमकर बवाल हुआ.
गोलीबारी और आगजनी भी हुई
बवाल के दौरान गोलीबारी से लेकर आगजनी की घटना हुई. कई सरकारी वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. कुछ निजी वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया. कुल मिलाकर इस मामले को कंट्रोल करने के लिए तकरीबन 1000 जवान मैदान में उतार दिए गए. पुलिस ने भी मामले को शांत करने के लिए फायरिंग की. हालात तनावपूर्ण है और कई जगह छूटपुट घटनाओं की खबर सामने आ रही हैं.
नूंह-होडल मार्ग पर डायवर्ट
घटना के बाद रूट को नूंह-होडल मार्ग पर डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा नूंह शहर पूरी तरह से सुनसान है. इस घटना के बाद ज्यादातर बाजार बंद हो चुका है और लोग अपने घर जा चुके हैं.
सभी मार्केट बंद
विवाद बढ़ने के बाद पूरे नूंह शहर का मार्केट बंद हो गया है. सबसे पहले तिरंगा पार्क के आसपास के इलाके की दुकानें बंद हुईं. उसके बाद देखते ही देखते नूंह सिटी के मेन मार्केट के अलावा नया बाजार, गली बाजार और होडल बाइपास समेत शहर के दूसरे मार्केट भी दुकानदारों ने बंद कर दिए. तनाव को देखते हुए लोगों को घरों में रहने की हिदायद दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:-
हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 2 सप्लायरों को किया गिरफ्तार
नागालैंड से हथियार चुराकर मणिपुर में बेचने का प्लान, पुलिसकर्मी सहित छह गिरफ्तार
Featured Video Of The Day
मणिपुर मामले पर सप्रीम कोर्ट की सुनवाई के दौरान क्यों आया बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ का नाम