Stock Market Today 29 January 2024 Share Market Open Higher BSE NSE Sensex Nifty Gains Adani Group Stocks Jumps – शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला, अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिकॉर्ड बढ़त
सुबह 9 बजकर 28 मिनट के करीब सेंसेक्स 632.89 अंक (0.90%) चढ़कर 71,333.56 के लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था. जबकि इस दौरान निफ्टी 199.30 अंक (0.93%) की बढ़त के साथ 21,551.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, 10: 30 बजे सेंसेक्स 1.5 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 71,499.44 पर और निफ्टी 1.6 फीसदी की तेजी के साथ 21,603.50 पर कारोबार कर रहा था.
अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, मार्केट कैप 15.5 लाख करोड़ के पार
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में आज शानदार तेजी आई है. फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत ग्रुप की अन्य कंपनियां जैसे अदाणी पावर, अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में भी बढ़त देखी जा रही है. सुबह 9:30 बजे के करीब अदाणी एंटरप्राइजेज 5% से अधिक की तेजी के साथ 3,040.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स 3.76%, अदाणी टोटल गैस 3.56%, अदाणी ग्रीन एनर्जी 3.47%,अदाणी पावर 3.81% और अदाणी विल्मर 2.48% की तेजी के साथ कारोबार करते नजर आए.
इस तेजी की वजह से अदाणी ग्रुप (Adani Group Stocks)की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 15.5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है.
इन शेयरों में सबसे अधिक तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई.
बीते सप्ताह सेंसेक्स 1.37% और निफ्टी 1.24% टूटा
शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद था. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 359.64 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,700.67 अंक पर और निफ्टी भी 101.35 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,352.60 अंक पर बंद हुआ था. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 982.56 अंक या 1.37 प्रतिशत नीचे आया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 269.8 अंक या 1.24 प्रतिशत की गिरावट आई.
इस महीने एफपीआई ने अबतक 24,734 करोड़ की निकासी की
पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से सात का मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये घट गया. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक (25 जनवरी तक) भारतीय शेयरों से शुद्ध रूप से 24,734 करोड़ रुपये निकाले हैं.
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)