Stock Market Today 19 March 2024 Share Market News Update BSE Sensex NSE Nifty Trading Lower – Stock Market Today: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम…सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 21,900 के करीब

Stock Market Crash: शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार में आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. कल मामूली बढ़त के साथ बंद होने के बाद आज यानी 19 मार्च को शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले . सुबह 9:30 बजे के करीब सेंसेक्स 425.41 अंक (0.58%) के नुकसान के साथ 72,323.01 पर और निफ्टी 129.50 अंक (0.59%) टूटकर 21,926.20 पर कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें
बता दें कि इस सप्ताह आने वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी बाजार में गिरवट देखी जा रही है.
बीते दिन सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 104.99 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 72,748.42 अंक पर बंद हुआ.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.35 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 22,055.70 अंक पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 2,051.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.