Stock Market Opening Today 12 Sep BSE Sensex Gains NSE Nifty Closes Near All Time High

Stock Market Updates: आज एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 114 अंक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 20,110.35 पर पहुंच गया.
नई दिल्ली:
Stock Market Updates: शेयर बाजारों में लगातार आठवें दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही. वहीं निफ्टी अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर मजबूत रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों के बाजार में पैसा लगाने से घरेलू शेयर बाजारों (Share Market) को मजबूती मिली.
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी बरकरार
यह भी पढ़ें
आज बीएसई (BSE)का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 412.02 अंक चढ़कर 67,539.10 पर पहुंच गया. जबकि एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 114 अंक बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 20,110.35 पर पहुंच गया.
ये शेयर टॉप गेनर्स और लूजर्स में रहे शामिल
सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में रहे.वहीं एनटीपीसी, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में रहे.
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे.
विदेशी निवेशकों ने की भारतीय शेयरों के खरीदारी
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 90.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.शेयर बाजाक के आंकड़ों के अनुसार,विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 1,473.09 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.