Sports

Stock Market Crash: ट्रंप के टैरिफ का झटका! ग्लोबल मार्केट में हड़कंप से भारतीय शेयर बाजार हुआ धाराशायी




नई दिल्ली:

Stock Market Opening Bel On April 4: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार पर भी असर दिखने लगा है. 4 अप्रैल 2025 को बाजार ने लाल निशान में शुरुआत की. सेंसेक्स -निफ्टी में गिरावट जारी रही. ग्लोबल मार्केट में आई भारी गिरावट का असर भारतीय निवेशकों की धारणा पर भी पड़ा, जिससे बाजार में बिकवाली बढ़ी. 

दोपहर 12:14 बजे, सेंसेक्स 761.53 अंक (1.00%) टूटकर 75,533.83 पर आ गया. निफ्टी भी 286.00  अंक (1.23%)टूटकर 22,964.10 पर कारोबार कर रहा था. 

शेयर बाजार की धीमी शुरुआत, ट्रंप के टैरिफ का दिखा असर

. प्री-ओपनिंग के बाद जब बाजार खुला, तो गिरावट और तेज हो गई. सुबह 9:21 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, सेंसेक्स 562.90 अंक गिरकर 75,732.46 पर पहुंच गया. निफ्टी भी 203.45 अंक टूटकर 23,046.65 पर कारोबार कर रहा था. ये गिरावट अमेरिका के नए टैरिफ ऐलान के चलते ग्लोबल मार्केट में आए भूचाल की वजह से देखी गई.

4 अप्रैल 2025 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत धीमी रही. प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 135.27 अंक यानी 0.18% नीचे  76,160.09 पर था. वहीं, निफ्टी 59.70 अंक यानी 0.26% की गिरावट के साछ 23,190.40 पर ट्रेड कर रहा था

ग्लोबल मार्केट में हाहाकार, वॉल स्ट्रीट को बड़ा झटका

ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका अब सभी इंपोर्ट्स पर कम से कम 10% टैरिफ लगाएगा. खासतौर पर चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया और यूरोपीय संघ (EU) के उत्पादों पर यह दर 25% तक जा सकती है. चीन पर कुल 54% तक टैरिफ लगाया गया है, जबकि वियतनाम पर 46%, कंबोडिया पर 49% और इंडोनेशिया पर 32% का टैरिफ लगाया गया है.

अमेरिकी, जापान, यूरोप सहित ग्लोबल मार्केट क्रैश

इस फैसले का असर अमेरिकी बाजार पर भी पड़ा. डॉव जोंस 1,700 अंक लुढ़क गया और करेक्शन जोन में पहुंच गया. एसएंडपी 500 में 5% और नैस्डैक में करीब 6% की गिरावट आई. अमेरिका के साथ जापान, यूरोप और अन्य ग्लोबल बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई. टोक्यो का निक्केई 4% से ज्यादा गिरा, जबकि पेरिस और फ्रैंकफर्ट में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.

भारतीय बाजार पर असर, निवेशकों को नुकसान

भारतीय बाजार पर भी इस ग्लोबल गिरावट का असर पड़ा. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स 322.08 अंक यानी 0.42% गिरकर 76,295.36 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 809.89 अंक तक गिर गया था. हालांकि, फार्मा सेक्टर में मजबूती आने से बाजार की गिरावट कुछ हद तक थम गई. वहीं, निफ्टी 82.25 अंक यानी 0.35% गिरकर 23,250.10 पर बंद हुआ.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *