Stock Market 9 April 2024 Share Market Open Today BSE Sensex NSE Nifty Hits New Record High – Stock Market Today: शेयर बाजार बूम पर, सेंसेक्स पहली बार 75000 के पार, निफ्टी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:
भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. बीते दिन की रिकॉर्ड बढ़त के बाद आज यानी 9 अप्रैल को शेयर बाजार में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. जिसमें दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले. सेंसेक्स 75,124.28 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 22,765.10 के लेवल पर खुला.
इसके बाद शेयर बाजर में जोरदार उछाल आया. जिसकी बदौलत शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 75,000 के लेवल को पार कर लिया.वहीं, निफ्टी 22,700 को पार कर गया.
बता दें कि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी में शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ थे. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 494.28 अंक उछलकर 74,742.50 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 152.60 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,666.30 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. इसके साथ ही बीएसई में लिस्टिड कंपनियों का मार्केट-कैप भी 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे. उन्होंने सोमवार को 684.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.