SST recovered Rs 15 lakh cash from a luxury car in Banka Before Lok Sabha elections 2024 ann
Banka News: लोकसभा चुनाव को लेकर जारी आदर्श आचार संहिता के बीच गुरुवार को बांका स्टेटिक सर्विलांस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसएसटी की इस कार्रवाई के दौरान एक कार से 15 लाख रुपए बरामद हुए हैं. बता दें कि बांका में दूसरे चरण के तहत आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव है, इससे पूर्व गुरुवार की दोपहर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सघन वाहन जांच के दौरान एक ब्लू रंग की कार की तलाशी लेने के क्रम में करीब 15 लाख रुपए की नकदी बरामद की है.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई गाड़ियों की जांच- एसडीपीओ
इस संबंध में बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से मोटी रकम ले जाया जा रहा है, जिसके बाद उन्होंने टीम को सतर्क किया और बांका शहर स्थित आजाद चौक के समीप एसएसटी टीम ने सघन वाहन जांच जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम में एक ब्लू रंग की कार को जब रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें बैठे थे. उनकी पहचान पंकज कुमार दास के रूप में हुई. वहीं, उनके पास से एक बैग में 15 लाख रुपये बरामद हुए.
चुनाव को लेकर लागू है आदर्श आचार संहिता
एसडीपीओ ने आगे बताया कि पूछताछ के दौरान बरामद राशि के संबंध में पंकज कुमार दास ने उपयुक्त जवाब नहीं दिया. इसके बाद राशि को जब्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला व्यय अनुश्रवण समिति, बांका के पास भेज दिया गया है. इस मामले में कार्रवाई जारी है. बता दें कि वर्तमान में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है, जिसमें पचास हजार रुपये से अधिक राशि को लेकर कोई भी कहीं आवाजाही नहीं कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Munger News: मुंगेर में पुलिस और STF की छापेमारी में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़ी घटना की थी साजिश?