Fashion

SSB Arrested 2 Americans in Madhubani Bihar For Not Valid Documents Also Caught Two Locals


Bihar News: बिहार के मधुबनी में दो अमेरिकी नागरिकों को कथित तौर पर बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार (10 नवंबर) को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक कैलिफोर्निया के निवासी हैं.

बेतोंहा सीमा चौकी के पास से किया गया गिरफ्तार

दूसरी ओर पुलिस ने दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा जिन्होंने भारत-नेपाल सीमा के पास जयनगर इलाके में उनके ठहरने के दौरान इन्हें (अमेरिकी नागरिक) सहायता प्रदान की थी. पुलिस के अनुसार, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं बटालियन के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार (09 नवंबर) दोपहर को जयनगर पुलिस थाना क्षेत्र की बेतोंहा सीमा चौकी के पास दो अमेरिकी नागरिकों को उस समय को रोका जब वे भारत से नेपाल जा रहे थे.

गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक हैं पति-पत्नी

जयनगर के पुलिस उपाधीक्षक अंकुर कुमार ने बताया कि इन्हें एसएसबी जवानों ने उस समय पकड़ा जब ये लोग बिना वैध दस्तावेजों के नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे थे. गिरफ्तार किए गए अमेरिकी नागरिक पति-पत्नी हैं. नेपाल में जन्मी महिला ने अमेरिकी नागरिक से शादी करने के बाद वहां की नागरिकता ले ली थी. दोनों से पुलिस, एसएसबी और अन्य संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पूछताछ की.

उन्होंने कहा, “पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें साजो-सामान उपलब्ध कराने के आरोप में दो स्थानीय लोगों को भी पकड़ा गया है.” एसएसबी की ओर से इन लोगों को जयनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया. प्रारंभिक पूछताछ के मुताबिक इनका उद्देश्य भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलना और छठ पूजा में शामिल होना बताया गया है. फिलहाल आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Bihar Weather: आसमान साफ, बारिश के संकेत भी नहीं, बिहार में कब से पड़ेगी ठंड? पढ़ें मौसम विभाग का अलर्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *