Srikanth Pujari Gets Bail In Ram Janmabhoomi Case
Srikanth Pujari Gets Bail: रामजन्मभूमि मामले में गिरफ्तार किए गए श्रीकांत पुजारी को कर्नाटक की हुबली कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. उन्हें पुलिस ने 29 दिसंबर 2023 को 1992 में दर्ज दंगे के एक मामले में गिरफ्तार किया था. श्रीकांत पुजारी के वकील के मुताबिक कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत दी है और वह कल (6 जनवरी) शाम को रिहा हो जाएंगे.
वकील संजीव बडसाका ने कहा, “हम अदालत के आदेश का स्वागत करते हैं. कोर्ट ने पुजारी को सशर्त जमानत दी है. आदेश की कॉपी अभी देखी जानी बाकी है. वह जेल से रिहा हो जाएंगे.” पुजारी की गिरफ्तारी के बाद कर्नाटक की राजनीति गर्मा गई थी. उनकी गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किए थे और उनकी रिहाई के लिए उनके समर्थकों ने रैलियां निकाली.
राज्य सरकार के वकील ने गुरुवार को अपनी आपत्ति दर्ज की और दावा किया कि पुजारी कई मामलों में वांछित है और अदालत की सुनवाई से बचने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि पुजारी गैर कानूनी तरीके से शराब बेचने, जुआ और ‘मटका’ सहित 16 असमाजिक गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप का सामना कर रहा है.
‘हिंदुओं की भावनाओं का अपमान’
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने श्रीकांत पुजारी की गिरफ्तारी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा था कि हुबली में राम भक्तों पर पुराने मामलों को फिर से खोलना कांग्रेस सरकार की ओछी मानसिकता को उजागर करता है. इसने हिंदुओं की भावनाओं का अपमान किया है.
लंबित मामले निपटा रही सरकार-डीके शिवकुमार
वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने बीजेपी पर मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. मामले कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य के गृह मंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार केवल लंबित मामलों को निपटाने की कोशिश कर रही है.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री कहा कि गिरफ्तारी कानून के तहत की गई थी. साथ ही उन्होंने प्रतिशोध की राजनीति करने के बीजेपी के आरोपों को भी नकार दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवकुमार ने कहा, “हम प्रतिशोध की राजनीति नहीं कर रहे, बल्कि हम कानून-व्यवस्था बनाए रखने का काम कर रहे हैं. हम एक शांतिप्रिय राज्य हैं, यहां असामाजिक गतिविधियों के लिए कोई जगह नहीं है.”
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Inauguration: ‘…मंदिर वहीं बनाएंगे’ नारे की कहानी जान हैरान रह जाएंगे!