Fashion

Spandana Spurti Bank robbery case Two arrested including field officer from Bettiah ANN


Motihari News: विगत दिनों जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी से लूट की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ा खुलासा किया. लूट की साजिश फील्ड ऑफिसर ने बनाई थी. बैंक लूट कांड में मोतिहारी पुलिस ने पश्चमी चंपारण जिले से दो लोगों को छापेमारी कर एक कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बैंक से लूटे गए 1 लाख पांच हजार रुपये बरामद हुए हैं. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त बैंक लूट कांड में शामिल हैं जिसकी पहचान स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी के फील्ड ऑफिसर अप्पू कुमार यादव और अनीश राज के रूप में हुई है.

वहीं, अप्पू कुमार यादव पश्चिमी चंपारण के बलथर थाना क्षेत्र का रहने वाला है वहीं, अनीश राज भैरवगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला है. दोनों गिरफ्तार बदमाश पूर्वी चंपारण में चार और बेतिया में पांच, बगहा में पांच बैक लूटकांड की घटना को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा

गिरफ्तार अनीश राज ने बताया कि जिस बैंक को लूटना होता था उसकी पहले रैकी करता था. कर्मी को पैसों का लालच देकर बैंक की जानकारी लेता था और बैंक लूट की घटना को अंजाम देता था. वहीं, हरसिद्धि स्पंदना स्फूर्ति बैंक की लूट की साजिश स्पंदना स्फूर्ति बैंक के फील्ड ऑफिसर अप्पू कुमार यादव ने खुद बनाई थी जिसके बाद अन्य सहयोगी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था.

एसपी ने दी जानकारी

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र में 10 जुलाई को एक निजी बैंक में पांच हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसको लेकर अरेराज एसडीपीओ रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी. इस घटना घटना में स्पंदना स्फूर्ति बैंक के फील्ड ऑफिसर अप्पू कुमार यादव की संलिप्तता पाई गई है जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो स्वीकार किया कि अनीश राज के साथ मिलकर प्लान बनाया था. वहीं, लूट की घटना के दिन वह बैंक में ठहर गया और रात्रि में ही बैंक लूट की घटना को अंजाम तक पहुंचाया.

ये भी पढे़ं: Bihar News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के फरार 3 गुर्गों के मामले में बिहार पुलिस का बड़ा कदम, लेगी इंटरपोल की मदद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *