SP MP ST Hasan Reaction On Nuh Violence Bulldozer Action | UP News: नूंह में हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्यवाई, सपा सांसद एसटी हसन बोले
Nuh Violence: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद हो रही बुलडोजर की कार्यवाई पर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एस टी हसन ने प्रतिक्रिया दी है. सपा सांसद ने कहा कि सरकार अपराधियो को पकड़े, मकान तो अपराधी नहीं होते और गरीब लोगों की झोपड़ियां और मकान तोड़े जा रहे हैं. उन्हें तो दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से मिलती है, ऐसा जुल्म नहीं करना चाहिए कि लाइन से मकानो को उजाड़ दें.
सपा सांसद ने कहा कि आप अपराधी पकड़िए, जिस मकान को तोड़ा जा रहा है उसमें तो और लोग भी हैं. उनका क्या अपराध था जो उन्हें घर से बेघर कर दिया जाए. ये इंसानियत के खिलाफ है अब सरकार को वो रोहंगिया नजर आ रहे हैं ये तो सरकार की गलती थी पहले नही थे वो. तब सरकार क्यो सो रही थी, अगर वो रोहंगिया हैं या अवैध रूप से रह रहे हैं तो निकाल कर बाहर करें.
ग्रह मंत्री अनिल विज ने मोनू मानेसर के बारे में नहीं बताया
इसके साथ ही सपा सांसद ने हरियाणा के ग्रह मंत्री अनिल विज को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने मोनू मानेसर के बारे में नहीं बताया कुछ. इस मुद्दे पर अनिल विज द्वारा दिए गए बयान पर सपा सांसद ने कहा कि एक गृह मंत्री को ये बातें शोभा नहीं देती हैं. अब डबल इंजन की सरकारें फेल हो रही है.
देश में प्रजातंत्र से हम लोग बहुत दूर जा रहे हैं
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने की वर्षगांठ पर नजर बंद किये जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और अब्दुल्लाह फारुक द्वारा किये गए ट्वीट के माध्यम से विरोध पर सपा सांसद ने कहा कि सरकार का यह दमनकारी रवैया है. देश में प्रजातंत्र से हम लोग बहुत दूर जा रहे हैं, सरकार डिक्टेटरशिप के रास्ते पर चल रही है. कभी हिंदुस्तान में ऐसे हालात पैदा नहीं हुए जो आज हैं. अल्पसंख्यक बहुत फिक्रमंद हैं और बहुत सी जगहों पर बहुत डरे हुई भी हैं.
अब केवल हिन्दू मुसलमान की बात हो रही है
मणिपुर की हिंसा में 3 मौतों पर सपा सांसद ने कहा कि ये सारी हिंसाएं जो हो रही है मणिपुर हो, हरियाणा हो इन सबकी जिम्मेदार आज की सियासत है. सियासत अब न रोजगार की बात करती है न किसान की बात करती है. अब केवल हिन्दू मुसलमान की बात हो रही है जब ऐसी बाते होंगी तो हालात ऐसे ही बिगड़ेंगे. मणिपुर के अल्पसंख्यक परेशान हैं और यहां पर भी ये सब कुछ हो रहा है अब नफरतों की राजनीति बन्द करनी पड़ेगी.