SP MP Dharmendra Yadav big claim regarding 2027 elections Says fake encounters patting backs
UP Fake Encounter: उत्तर प्रदेश में जल्द ही कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं नेताओं के लगातार बयान भी सामने आ रहे है. इसी बीच आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव का भी बयान सामने आया है. धर्मेंद्र यादव किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने मथुरा पहुंचे थे. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सांसद धर्मेंद यादव ने कहा कि पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में संविधान महास्तंभ की स्थापना की जा रही है. इसी कड़ी में आज मथुरा नगरपालिका यूनिट द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया था, इसी को लेकर मैं यहां आया हूं. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जनता बीजेपी की नीतियों से अब ऊब चुकी है. इसका परिणाम लोकसभा में भी आया है. यूपी में बढ़ते क्राइम को लेकर उन्होंने कहा कि यहां क्राइम की स्थिति बहुत ही खराब है. फर्जी एनकाउंटर कर ये अपनी पीठ थप-थपा रहे है. हमारी सरकार आते ही इन फर्जी एनकाउंटरों की जांच की जाएगी.
‘खिलाड़ी भी देश के नागरिक है’
उन्होंने यह भी कहा कि कुल 10 सीटों में होने वाले उपचुनाव में हम पूरी सीट जीतेंगे. साथ ही 2027 में निश्चित रूप से हमारी सरकार आएगी. ये मैं नहीं कह रहा हूं खुद प्रदेश की जनता कह रही है. क्योंकि वो बीजेपी की शासन से जनता अब त्रस्त हो चुकी है. अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में हम 2027 में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. बृजभूषण द्वारा खिलाड़ियों पर दिए गए बयान पर सांसद जी ने कहा कि खिलाड़ी भी देश के नागरिक हैं ,खिलाड़ियों को भी चुनाव लड़ने का अधिकार है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होकर अपने सियासी सफर का आगाज किया. उनके साथ एक और भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल हुई थी. वहीं कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा से टिकट भी दे दिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के कर्मचारी भी संघ की गतिविधियों में ले सकेंगे भाग, CM धामी का RSS को लेकर बड़ा फैसला