News

SP Chief Akhilesh Yadav will not present Today AT CBI Office In 2019 Illegal Mining Case


Illegal Mining Case: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अवैध खनन के एक मामले में बतौर गवाह पूछताछ के लिए सीबीआई ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गुरुवार (29 फरवरी) को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है. सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव को 29 फरवरी को सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का गवाही के लिए दिल्ली जाना मुश्किल है. वहीं, सीबीआई के समन को चुनौती देने के लिए वो हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं.

सीबीआई की एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 से एक महीने पहले यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण माना जा रही है. हाल ही में यूपी के अंदर सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है.

गायत्री प्रजापति की भूमिका की हो रही जांच

दरअसल, सीबीआई ई-टेंडरिंग प्रक्रिया का कथित उल्लंघन करके खनन पट्टे जारी करने के मामले में अखिलेश यादव और उनकी कैबिनेट में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की भूमिका की जांच कर रही है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर 2 जनवरी, 2019 को दायर अपनी एफआईआर में सीबीआई ने कहा था, “मामले की जांच के दौरान संबंधित अवधि के दौरान संबंधित तत्कालीन खनन मंत्रियों की भूमिका पर गौर किया जा सकता है.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *