Fashion

SP Chief Akhilesh Yadav Slams BJP For Calling INDIA Alliance Ghamandiya And Said Bjp Lose Badly In Lok Sabha Election 2024


Akhilesh Yadav On BJP: सपा चीफ और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) को घमंडिया कहने पर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सोमवार (25 सितंबर) को कहा, “जो बीजेपी के साथ हैं वो अहंकारी है, ये अहंकारियों का गठबंधन है.” 

बीजेपी को निशाने पर लेते हुए सुल्तानपुर में पूर्व सीएम ने कहा, “अहंकारी कौन है ये तो जनता तय करेगी, मैं क्या हूं ये मैं तय नहीं कर सकता, जनता मतदान के समय ये तय करेगी.” उन्होंने कहा, “गरीबी, महंगाई, किसान जैसे मुद्दों पर जब जनता मतदान करेगी तो उत्तर प्रदेश से बीजेपी का सफाया हो जाएगा. बीजेपी को 80 में से जीरो सीट मिलेगी.”  

“इंडिया के समर्थन में जनता आएगी”

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “इंडिया गठबंधन रहेगा, इंडिया रहेगा, इंडिया जीतेगा. इंडिया के समर्थन में जनता आएगी. किसान, बुनकर, हर गरीब आदमी इंडिया के साथ खड़ा दिखाई देगा. उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा सीटों वाला प्रदेश है, सबसे बुरी तरह बीजेपी यहीं हारेगी.” 

अखिलेश यादव ने और क्या कहा?

अखिलेश यादव ने कहा, “हर वर्ग के लोगों ने जो समर्थन और विश्वास समाजवादी पार्टी के प्रति दिखाया है उसका परिणाम है कि समाजवादी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. हमें भरोसा है अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं पर कि संगठन को मजबूत करेंगे और बुनियादी सवालों को जनता के बीच लेकर जाएंगे.” 

योगी सरकार पर निशाना

यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, “ये कोई सरकार चल रही है. एक डॉक्टर की हत्या हो गई, उसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. बुलडोजर का स्टीयरिंग बीजेपी के हाथ में है, जब बीजेपी के लोग फसने लगते हैं तो बुलडोजर की चाभी खो जाती है.”

ये भी पढ़ें- 

Asaduddin Owaisi Remarks: ‘ये डर फैलाने की बात है’, ओवैसी के लिंचिंग वाले बयान पर बोले सपा सांसद एसटी हसन

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *