Fashion

SP Chief Akhilesh Yadav Oath To Defeat BJP In Front Of Yogi Cabinet Expansion


Akhilesh Yadav on Yogi Cabinet Expansion: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंगलवार शाम को पहली बार हुए मंत्रिमंडल विस्तार में चार मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें बीजेपी के दो नेता सुनील शर्मा और दारा सिंह चौहान, सुभसाप प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, रालोद विधायक अनिल कुमार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वहीं योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसा है.

अखिलेश यादव ने क्यों दिलाई शपथ?

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लिखा, “हम बेरोज़गार… पेपर लीक से प्रताड़ित…नौकरी के लिए भटक रहे युवा…अपने भविष्य को बचाने के लिए ये शपथ लेते हैं कि हम ऐसे दलों को ही वोट देंगे जिनका लक्ष्य नौकरी-रोज़गार देना है.” आगे उन्होंने ये भी शपथ दिलाई कि सक्रिय होकर अपने परिवार और आस-पास के मतदाताओं को सौहार्दपूर्ण-सकारात्मक राजनीति के लिए जागरूक करेंगे और लोकसभा चुनाव में संविधान पर विश्वास करेनवाले दलों को जिताने के लिए समाज से खुलकर अपील करेंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि हम इस नारे को हर परिवार, हर युवक-युवती तक पहुंचाने की भी शपथ लेते हैं कि भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ! 

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव एक्टिव मोड में हैं. मंगलवार को उन्होंने बेरोजगार और पेपर लीक प्रताड़ित युवाओं को शपथ दिलाई. बता दें कि पुलिस भर्ती और यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण उत्तर प्रदेश सुर्खियों में है. अखिलेश यादव पेपर लीक प्रकरण पर बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर हैं. अब एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी और पेपर लीक मामले में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. 

Yogi Cabinet Expansion: योगी सरकार में शामिल हुए 4 मंत्री, ओम प्रकाश राजभर समेत RLD नेता को भी कैबिनेट में जगह





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *