SP Chief Akhilesh Yadav MP Visit Said Bulldozer Not Law It Is A Symbol Of Dictatorship | UP News: एमपी दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव बोले
UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस समय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. एमपी के छतरपुर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- “बुलडोजर कानून में नहीं आता है ये तानाशाही का प्रतीक है. आपके पास कानून है, पुलिस है, फोर्स है वो क्या कर रही है? आपकी इंटेलिजेंस क्या कर रही है? आखिरकार 20 साल में आपने क्या किया?”
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने छतरपुर के राजनगर में सिंगरो गांव में आदिवासी समाज के लोगों के बीच सम्मिलित होकर उनकी समस्याएं सुनी और उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही उनसे बातचीत कर सत्ता परिवर्तन होने पर सभी समस्याओं का समाधान होने का आश्वासन दिया. वहीं अखिलेश यादव ने आदिवासी समुदाय के सदस्यों के साथ दोपहर का भोजन भी खाया. इस दौरान अखिलेश ने उज्जैन रेपकांड पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक 12 साल की बेटी के साथ जो घटना हुई है वो बहुत दर्दनाक है और आज के समय में ऐसी घटनाएं होना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है.
एमपी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा एमपी चुनाव में हमारे प्रत्याशी भी चुनाव लड़ेंगे. सपा मुखिया ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सपा संगठन मजबूत है और जहां पर हमारे उम्मीदवार जीतने की स्थिति में हैं वहां पर चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि एमपी में बड़ी संख्या से समाजवादी नेता निकले हैं. यहां समाजवादियों के लिए बड़ी गुंजाइश है, समाजवादी विचारधारा का भविष्य बहुत बड़ा और अच्छा है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ है. हम (पीडीए) पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को एकजुट करके भाजपा को हराने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.