Fashion

SP Chief Akhilesh Yadav Attacks On UP CM Yogi Adityanath Playing Hockey Video In Jhansi | UP Politics: सीएम योगी के हॉकी खेलते वीडियो पर अखिलेश यादव का तंज, कहा


UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर झांसी (Jhansi) में 2,009 करोड़ रुपये की 100 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्‍होंने हॉकी ओलंपिक खिलाड़ियों का सम्मान और हॉकी प्रतियोगिता की भी शुरुआत की. साथ ही सीएम योगी हॉकी भी खेलते दिखे. अब इसे लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला है. 

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम योगी पर तंज किया. वीडियो में दिख रहा है कि सीएम योगी पहली बार स्टिक से बॉल को मारने में असफल हो जाते हैं, इसको लेकर उन्होंने तंज करते हुए लिखा, “आज जब झांसी में सपा के बनाए एस्ट्रोटर्फ पर मुख्यमंत्री का स्वागत हुआ तो न जाने किसने कहा भाजपाई अब सपा की जमीन पर खेलने के लिए मजबूर हैं. मुख्यमंत्री ने हॉकी को नई ट्रिक भी दी कि गलती को इतनी जल्दी सुधारो कि लोगों को दिखाई न दे और कोई ऊंगली उठाए तो कह दो हम चूके नहीं थे, विपक्षी को धोखा दे रहे थे, उसका ध्यान बंटा रहे थे. वैसे भी धोखा देने के मामले में भाजपाइयों का कोई मुकाबला नहीं है. वैसे सद्भावना में एक सलाह ये है कि ऐसे प्रयास का जोखिम वो कभी तैराकी में न उठाएं. शुभ रात्रि!”

मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का किया अनावरण 

इससे पहले सीएम योगी ने हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही हॉकी संग्रहालय का उद्घाटन और अवलोकन भी किया. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा, “अब तक भले ही बुंदेलखंड का नौजवान नौकरी के लिए बाहर का रुख करता रहा होगा, लेकिन डिफेंस कॉरिडोर (रक्षा गलियारा) और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ जब औद्योगिक दृष्टि से यह विकसित क्षेत्र बनेगा तो दुनिया कार्य करने के लिए झांसी और बुंदेलखंड में आएगी. बुंदेलखंड नौकरी और रोजगार के नए हब के रूप में स्थापित होगा.”

ये भी पढ़ें- UP International Trade Show: यूपी में 21 सितंबर से शुरू होगा इंटरनेशनल ट्रेड शो, दिखेगी पूरे प्रदेश की झलक, जानिए- खास बातें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *