Fashion

Sonu Singh Big Revelation on Mokama Gangwar Anant Singh Firing Told Story of Rs 60 Lakh Rupees ANN


Anant Singh Firing News: पटना से सटे मोकामा में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच बुधवार को फायरिंग की घटना हुई. कई राउंड गोलियां चलीं. इसका वीडियो भी सामने आया. अब इस पूरे मामले में सोनू सिंह ने एबीपी न्यूज़ से गुरुवार (23 जनवरी) को बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. 

सोनू सिंह ने कहा कि अनंत सिंह समर्थकों के साथ यहां आए. हम लोगों पर एके-47 से फायरिंग की गई. हम गोली नहीं चलाए. हमने मुकेश नाम के व्यक्ति के घर पर ताला नहीं लगाया वह मेरा 60 लाख रुपया रखे हुए है. वही हम उससे मांगते रहे, लेकिन वह नहीं दिया और गायब हो गया. उसको हम खोजेंगे न क्योंकि पैसा लेना है अपना? 

‘मैं कोई बाहुबली नहीं… सामाजिक कार्यकर्ता’

आगे कहा, “गांवों में हम किसी के घर में ताला नहीं लगाते हैं ना मारपीट करते हैं. अनंत सिंह के पास जाकर जनता न्याय की गुहार लगाती है तो क्या वो मेरे घर पर आकर गोलीबारी करेंगे? जो खुद कुकर्मी हैं, दूसरों को कुकर्मी कहते हैं. मैं कोई बाहुबली नहीं. सामाजिक कार्यकर्ता हूं.”

बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव है. क्या मोकामा से लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में सोनू सिंह ने कहा कि मोकामा से इस साल विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं है, लेकिन जनता जो कहेगी उस हिसाब से करेंगे. बता दें कि अभी मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी विधायक हैं.

एक और सवाल पर कि जिनसे आपकी भिड़ंत हुई है अनंत सिंह उनको छोटे सरकार कहा जाता है. इस पर उन्होंने सोनू सिंह ने कि हम केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को बड़े सरकार मानते हैं. हम ललन सिंह को माई-बाप मानते हैं. हम जब जेल गए थे तब भी हम पर अनंत सिंह ने हमला करवाने की कोशिश की थी.

आप पर कई संगीन मामले दर्ज हैं. इस सवाल पर कहा कि जो भी आरोप लगाए गए कुछ भी साबित नहीं हुआ. मामला तो किसी पर भी दर्ज हो सकता है. अनंत सिंह कई मामलों में दोषी हैं. 

‘…तो अनंत सिंह बच नहीं पाते’

दूसरी ओर सोनू के पिता प्रमोद कुमार ने कहा, “अनंत सिंह पर हम लोगों ने गोली नहीं चलाई है. हम पटना हाईकोर्ट से लौटकर आ रहे थे. अनंत सिंह खुद अपराधी हैं इसलिए दूसरों को अपराधी कहते हैं. 2022 में मोकामा विधानसभा उपचुनाव में अनंत सिंह की पत्नी आरजेडी से चुनाव लड़ी थीं. हम उनके खिलाफ में थे. मेरे पंचायत में वह पीछे हो गईं इसलिए अनंत सिंह की हमसे दुश्मनी है. कल 100 राउंड गोली चली. अगर हम लोग जवाबी हमला करते हैं तो अनंत सिंह बच नहीं पाते.

यह भी पढ़ें- बिहार में गैंगवार पर आया तेजस्वी यादव का बयान, CM नीतीश कुमार का नाम लेकर कह दी बड़ी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *