Sonipat One and a half year old child shot case registered against father In Haryana
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत के लाठ गांव में डेढ़ साल के बच्चे को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में बच्चे के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती बच्चे की मां एवं दादा ने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि गोहाना सदर थाना पुलिस ने जांच अधिकारी के बयान के आधार पर बच्चे के पिता के खिलाफ हत्या की कोशिश और शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. गोहाना सदर थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) नीरज ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल की रात को जानकारी मिली थी कि लाठ गांव में डेढ़ साल के बच्चे अयांश पुत्र अजय को गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बच्चे के दादा और मां ने नहीं दिया कोई बयान
सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) नीरज ने बताया कि वह पुलिस दल के साथ अस्पताल पहुंचे और बच्चे की मां हिमांशी और दादा जोरा सिंह से पूछताछ की लेकिन उन्होंने कोई बयान देने से इनकार कर दिया. नीरज ने तहरीर में बताया कि परिजनों ने मौखिक या लिखित कोई जानकारी नहीं दी और जानबूझकर मामले को छिपा रहे थे.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि बच्चे को घर में ही गोली लगी और पिता अजय ने ही गोली चलाई थी. गोली बच्चे की बाजू में लगी है. पुलिस टीम जांच के लिए बच्चे के घर भी पहुंची जहां घटनास्थल से खून के सैंपल भी लिए गए. घटना के बाद बच्चे का पिता फरार बताया जा रहा है. वहीं पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: BSP ने पटियाला और जालंधर सीट पर उतारे उम्मीदवार, जानें- किसे दिया टिकट?