News

Sonia Gandhi Reveals When She Returns From Abroad First Thing She Eats Dal Chawal


Sonia Gandhi Favourite Indian Food: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ मार्मलेड (एक प्रकार का मुरब्बा) बनाते हुए एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जिसमें दोनों अपने अनुभव साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं. राहुल गांधी ने वीडियो के टाइटल में लिखा है, ”मम, मेमोरीज एंड मार्मलेड (मां, यादें और मुरब्बा). 

वीडियो में ही सोनिया गांधी भारतीय भोजन के प्रति अपनी पसंद के बारे में भी बताती है. वह कहती है कि उन्हें भारत आने पर एडजस्ट करने पर समय लगा लेकिन अब सारी चीजें बहुत पसंद है. वह बताती है कि विदेश से लौटने पर उन्हें सबसे पहले अरहर की दाल और चावल खाना पसंद है.

सोनिया गांधी को पसंद है ये भारतीय भोजन

सोनिया गांधी बताती है, ”जब भारतीय लोग विदेश जाते हैं, मैं आज की बात नहीं कर रही हूं क्यों हर जगह भारतीय रेस्टोरेंट हैं, आप यूके और कहीं और भोजन को एडजस्ट नहीं कर सकते. इसी तरह जब मैं यहां आई तो मुझे भारतीय फ्लेवर के साथ एडजस्ट करने में समय लगा, खासकर मिर्ची से.”

राहुल गांधी बताते हैं कि उनकी मां को पुदीना भी अच्छा नहीं लगता था, सोनिया कहती है, ”नहीं, मुझे हरा धनिया पसंद नहीं था.” इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि लेकिन अब आपको यह बहुत अच्चा लगता है. वह बताते हैं कि उनकी मां को अचार भी पसंद नहीं था लेकिन अब बहुत पसंद है. वह बदल गई हैं.

सोनिया गांधी बताती है, ”मुझे थोड़ा समय लगा लेकिन अब मुझे पसंद है. जब मैं विदेश जाती हूं तो वापस आने पर पहली चीज अरहर की दाल और चावल खाती हूं.” 

मुरब्बा बनाते हुए राहुल गांधी का बीजेपी पर तंज

वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों सबसे पहले बगीचे से कुछ छोटे संतरे तोड़ते हुए नजर आते हैं. राहुल गांधी तंज कसते हुए यह भी कहते हैं, ”अगर बीजेपी वाले जैम लेना चाहें तो वो भी ले सकते हैं.” इस पर सोनिया गांधी भी तंज कसते हुए कहती हैं, ”वे इसे हम पर फेंक देंगे.” मां की बात पर राहुल गांधी की हंसी छूट जाती है. वह कहते हैं, ”यह अच्छा है, फिर हम इसे दोबारा उठा सकते हैं.”

राहुल गांधी मार्मलेड तैयार करते हुए कहते हैं, ”यह मेरी रेसिपी नहीं, मेरी बहन ने रेसिपी बताई है, उन्होंने इसे पाया और सुधार किया, मैं बस इसे लागू कर रहा हूं. यह मेरी मां का फेवरेट जैम है, वाकई में.”

सोनिया गांधी ने बताया राहुल की कौन सी चीज गुस्सा दिलाती है

सोनिया गांधी को राहुल गांधी की कौन सी बात गुस्सा दिलाती है, यह पूछे जाने पर वह कहती हैं, ”ये जिद करता है, मैं भी जिद करती हूं तो आप समझ लो, दोनों जिद करते हैं.” इसी के साथ वह यह भी बताती है कि राहुल गांधी बहुत प्यार करने और बहुत खयाल रखने वाले हैं. वह कहती है, ”खासकर जब मेरी तबीयत ठीक नहीं होती तो राहुल और प्रियंका दोनों मेरी देखभाल करते हैं.” 

यह पूछे जाने पर कि घर में सबसे अच्छा कुक कौन है, राहुल बताते हैं कि वह उनकी दादी थीं. दादी के कश्मीरी रिश्तेदारों से बहुत सारी चीजें सीखीं.

राहुल और सोनिया बीच-बीच में रेसिपी को बनाने की बारीकियां भी बताते हैं. मार्मलेड तैयार हो जाने पर मां-बेटे दोनों उन्हें डिब्बों में पैक करते हैं. राहुल गांधी उन पर विद लव फ्रॉम सोनिया एंड राहुल का टैग लगाते हैं.”

यह भी पढ़ें- Year Ender 2023: BJP के ल‍िए ‘लकी’ साबित हुआ 2023, ह‍िंदीभाषी राज्‍यों में लहराया परचम, आम चुनाव के लिए सजा दिया मंच



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *